Deoria News: देवरिया किसान की धारदार हथियार से हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के देवरिया के मदनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात खेत में किसान की भूमि विवाद के चलते हत्या कर दी गई। किसान मदनपुर थाना अंतर्गत पीडरा गांव का रहने वाला था। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैं।

देवरिया में किसान की धारदार हथियार से हत्या

Deoria News: देवरिया जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में खेत में पंप सेट की रखवाली कर रहे एक किसान की किसी धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने रविवार को बताया कि इस बाबत मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने शव को लिया कब्जे में

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अंशुमान श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार व रविवार की दरमियानी रात मदनपुर थाना अंतर्गत ग्राम पीडरा के रहने वाले चंद्रशेखर यादव (55) अपने खेत में स्थित बिजली से चलने वाले पंप सेट की रखवाली कर रहे थे और इसी दौरान सम्भवतः कुदाल से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी गई।

सीओ ने बताया कि हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है। सीओ ने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस संबंध में छह लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

End Of Feed