Flood in Gujarat: गुजरात में चारों तरफ तबाही, बाढ़ से ओवरफ्लो नदियां, आठ लोगों की मौत; कई ट्रेनें रद्द

Flood in Gujarat: गुजरात में भारी बारिश से नदियों में जलस्तर बढ़ गया और बांधों से पानी बाहर आने लगा। कई हिस्से जलमग्न हो गए और कई गांवों का संपर्क टूट गया। इस भारी तबाही के बीच आठ लोगों की मौत हो गई है और रेल सेवाएं भी बाधित हैं।

गुजरात में भारी बारिश

मुख्य बातें
  • गुजरात में भारी बारिश का दौर जारी
  • भारी बारिश के कारण आठ लोगों की मौत
  • 11 एक्सप्रेस रेलगाड़ियों के परिचालन में बदलाव

Flood in Gujarat: गुजरात में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है। राज्य में मूसलाधार वर्षा से नदियां अपने साथ भारी मात्रा में पानी लेकर बह रही हैं, जिससे बांधों से पानी बाहर आने लगा। प्रदेश के कई हिस्से जलमग्न हो गए और कई गांवों का संपर्क टूट गया। अधिकारियों ने बताया कि बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 800 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि सुबह से वडोदरा, सूरत, भरूच और आणंद जैसे गुजरात के जिलों में भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया जिसके कारण अधिकारियों को कुछ जगहों पर स्कूल एवं कॉलेज में अवकाश घोषित करना पड़ा।

रेल सेवाएं भी प्रभावित

राज्य के राहत आयुक्त आलोक कुमार पांडेय ने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटे के दौरान गुजरात के कई हिस्सों में हुई भारी बारिश के कारण आठ लोगों की मौत हो गई है। हमने इस अवधि के दौरान 826 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए हमने प्रभावित जिलों में राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की 20 टीम और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 11 टीम तैनात की हैं।

End Of Feed