Mathura News: बांके बिहारी मंदिर में अब नहीं ले जा सकेंगे माला और प्रसाद, बदल गए नियम

वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन से जुड़े नियमों में बदलाव हुआ है। नए नियम के तहत श्रद्धालु अब माला और प्रसाद मंदिर के भीतर नहीं ले सकेंगे।

फाइल फोटो।

Banke Bihari Temple News: मथुरा-वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन से जुड़े नियम बदल गए हैं। नए नियम के मुताबिक यहां आने वाले भक्त अब माला और प्रसाद मंदिर के अंदर नहीं ले जा सकते हैं। बता दें कि बांके बिहारी मंदिर में ये बदलाव श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानियों को देखते हुए किया गया है। इस संबंध में मंदिर प्रबंधन ने सूचना जारी की है।

माला और प्रसाद को लेकर नया नियम

जानकारी के अनुसार, नए नियम के तहत अब श्रद्धालुओं से मंदिर के प्रवेश द्वार पर ही माला और प्रसाद ले ली जाएगी और उन्हें अंदर नहीं लेकर जाने दिया जाएगा। श्रद्धालु जब भगवान बांके बिहारी के दर्शन कर वापस बाहर आएंगे तब उन्हें निकास द्वार पर प्रसाद दिया जाएगा।

गर्मी से बचने के उपाय

इसके साथ ही गर्मी से बचने के लिए भी उपाय किए जा रहे हैं। जैसा कि इन दिनों तापमान का लेवल काफी ऊपर है, जिस वजह से अत्याधिक गर्मी पड़ रही है। ऐसे में श्रद्धालुओं को परेशानी न हो, इसे ध्यान में रखते हुए मंदिर में एसी लगाए जाएंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह और मंदिर प्रबंधन ने बैठक भी की है।

End Of Feed