अमावस्या पर स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, गढ़ मुक्तेश्वर में हाइवे पर लगा जाम, आज इस रास्ते का इस्तेमाल ना ही करें तो अच्छा
ज्येष्ठ अमावस्या के शुभ मुहूर्त पर गंगा स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु गढ़ गंगा पहुंच रहे हैं। जिसके चलते एनएच 24 पर तीन किमी तक का भीषण जाम लगा हुआ है। ये जाम और बढ़ने की संभावना है।
अमावस्या स्नान के लिए पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़ (प्रतीकात्मक तस्वीर)
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल ज्येष्ठ अमावस्या 6 जून को पड़ी है। ज्येष्ठ अमावस्या पर श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए जाते हैं। बता दें कि पितरों के तर्पण और श्राद्ध कर्म के लिए ज्येष्ठ अमावस्या का सबसे अधिक महत्व है। भारी संख्या में लोग अपने आसपास के तीर्थ स्थानों पर गंगा में डुबकी लगाने पहुंचते हैं। ज्येष्ठ अमावस्या पर कोने-कोने से लोग गंगा स्नान के लिए आते हैं। इस बीच यूपी के गढ़ गंगा में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंची है। गढ़ गंगा के तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह 4 बजे से ही लगनी शुरू हो गई है।
गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार गढ़ गंगा पहुंच रही है। भीड़ के साथ यहां जाम की स्थिति भी बढ़ती जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, एन 24 पर 3 किमी तक भारी जाम लगा हुआ है। इसमें अधिकतर लोग गंगा स्नान के लिए गढ़ गंगा की ओर जा रहे हैं। समय से साथ ट्रैफिक जाम के और बढ़ने की संभावना है। दिन चढ़ने के साथ यहां भीड़ और बढ़ेगी। गंगा स्नान और अमावस्या का मुहूर्त 6:07 बजे तक का है। इस दौरान हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रहेगी।
अमावस्या का समय
ज्येष्ठ अमावस्या की शुरुआत 5 जून के शाम 7:54 बजे हुई है। इसका समापन 6 जून को शाम 6:07 बजे होगा। इस बीच गंगा स्नान करने के लिए भक्त गंगा तट पर पहुंच रहे हैं। यहां श्रद्धालु पितरों के नाम पर तर्पण करेंगे, सूर्य देव को अर्घ्य देंगे और श्राद्ध कर्म पूरा करेंगे। माना जाता है कि ज्येष्ठ अमावस्या पर पितरों का तर्पण और श्राद्ध करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और पितरों का आशीर्वाद बना रहता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
उत्तर बंगा एक्सप्रेस में बैग स्नैचिंग, माल पर कर ट्रेन से कूदा शातिर; देखते रह गए यात्री
उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
दोस्ती शर्मसार! नाबालिग से उनके अपने दोस्तों ने की गंदी हरकतें, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited