Etah News: शनि जात में बड़े मियां-छोटे मियां दरगाह पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, दम घुटने से बुजुर्ग की मौत

Etah News: एटा में स्थित बड़े मियां-छोटे मियां दरगाह पर शनि जात के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। दिन भर पहले पूजा करने की होड़ में धक्का-मुक्की होती रही। भीड़ के दबाव में एक बुजुर्ग की दम घुटने से मौत हो गई है।

शनि जात में बड़े मियां-छोटे मियां दरगाह पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

Etah News: उत्तर प्रदेश में एटा के जलेसर में शनिवार को बड़े मियां- छोटे मियां दरगाह पर शनि जात करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। आषाढ़ महीने के तीसरे शनिवार को शनि जात के चलते न केवल एटा शहर के लोग, बल्कि अन्य राज्यों व जिलों से भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे। शनि जात के चलते मुख्य मार्ग, दरगाह, बाजार और गलियां श्रद्धालुओं से खचाखच भरी हुई थी। भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बड़े मियां-छोटे मियां दरगाह व शनिदेव मंदिर में पूजा-अर्चना की और अपनी मनौतियां मांगी।

शनि जात के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ में 70 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की मौत दम घुटने के कारण हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी उन्हें चिकित्सक के पास ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित किया। पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया है।

दम घुटने से बुजुर्ग की मौत

शनि जात के लिए बड़े मियां-छोटे मियां दरगाह पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी थी। सभी को पहले पूजा करने की होड़ थी। जल्दी मचाने की चक्कर में पूरे दिन धक्का-मुक्की होती रही। भीड़ के दबाव वर गर्मी के चलते बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। पहले पूजा करने की होड़ और धक्के-मुक्की में फिरोजाबाद के थाना फरिहा के मीतपुरा गांव के निवासी बदन सिंह (70 वर्षीय) अपने परिवार से बिछड़ गए। उमस भरी गर्मी और भारी भीड़ होने के कारण उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। मृतक बदन सिंह के परिवार को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

End Of Feed