Vaishno Devi: माता वैष्णों के दरबार में अब भक्तों को मिलेंगे पौधे, श्राइन बोर्ड ने शुरू की नई पहल
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने एक नयी पहल शुरू की है। इसके तहत तीर्थयात्रियों को प्रसाद के रूप में हाल में ही स्थापित नर्सरी 'वैष्णवी वाटिका' से पौधे भेंट करेंगे।
फाइल फोटो।
Vaishno Devi: जम्मू-कश्मीर के प्रमुख तीर्थस्थल माता वैष्णो देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को अब प्रसाद के रूप में पौधा मिलेगा। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) ने इसकी जानकारी दी। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने एक नयी पहल शुरू की है, जिसके तहत वे तीर्थयात्रियों को हाल में ही स्थापित नर्सरी 'वैष्णवी वाटिका' से पौधे भेंट करेंगे।
श्राइन बोर्ड की नई पहल
बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंशुल गर्ग ने बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर माता वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर कटरा में नर्सरी का शुभारंभ किया। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर केंद्र शासित प्रदेश के सबसे पूजनीय स्थलों में से एक है, जहां प्रतिवर्ष करीब एक करोड़ श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं।
गर्ग ने जल संरक्षण, वनरोपण और जल शोधन के प्रयासों सहित पारिस्थितिक संरक्षण के लिए बोर्ड की सतत प्रतिबद्धता का भी उल्लेख किया। अंशुल गर्ग ने कहा कि इस विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मैं सभी को बधाई देता हूं। बोर्ड ने पर्यावरण की रक्षा के लिए लगातार काम किया है, और यह नयी पहल उसी दिशा में एक और कदम है। हम अपनी नर्सरी से प्रसाद के रूप में भक्तों को पौधे उपलब्ध करा रहे हैं।
नर्सरी में कई तरह के पौधे
उन्होंने कहा कि हाल ही में शुरू की गई इस नयी नर्सरी में 40 प्रजातियों के पौधे हैं, जिसका उद्देश्य तीर्थयात्रियों के बीच पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि ये पौधे तीर्थयात्रियों को मामूली कीमतों पर उपलब्ध होंगे, और इसकी प्राप्ति के आधार पर परियोजना का विस्तार करने की योजना है। पुणे से आए श्रद्धालु नंदन कुमार ने पौधा मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि प्रसाद के रूप में पौधा पाकर मैं बहुत खुश हूं। यह एक अद्भुत पहल है और माता की ओर से एक विशेष प्रसाद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आज का मौसम, 25 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: देश में मौसम के अलग रंग, कहीं बर्फबारी तो कहीं ठंड और बारिश
Live Aaj Mausam Ka AQI 25 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली में घटा AQI, आज 'खराब' स्तर पर हवा, जाने अन्य शहर में प्रदूषण का हाल
Delhi Weather: दिल्ली में पारा लुढ़का, कोहरे से दिन की शुरुआत; जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले एक्टिव हुई कांग्रेस, इस नेता को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी; स्क्रीनिंग कमेटी भी गठित
Maharashtra: अंबरनाथ में फार्मा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, दूर से दिखा धुएं का गुब्बार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited