Dhanteras Shopping Markets: धनतेरस पर अपने शहर में इन बाजारों से करें शॉपिंग, कम पैसों में मिलेगा झोलाभर सामान

Dhanteras Shopping Market and Time 2023: धनतेरस के दिन सोना-चांदी और बर्तनों को खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन आप अपने शहरों के इन सस्ते बाजारों से किफायती दाम में शॉपिंग कर सकते हैं।

Dhanteras 2023

धनतेरस शॉपिंग के लिए आपके शहर के बेस्ट मार्केट

Dhanteras Shopping Market and Time 2023: देशभर में लोग दीपावली की तैयारियों में लगे हुए है। दिवाली की शुरुआत धनतेरस के दिन से होती है। इस साल धनतेरस 10 नवंबर के दिन पड़ रहा है। धनतेरस के दिन खरीदारी करने का बहुत महत्व होता है। इस दिन लोग सोना-चांदी, बर्तन, इलेक्ट्रानिक सामान आदि चीजें खरीदते हैं। धनतेरस के दिन खरीदारी करना शुभ माना जाता है, इसलिए लोग इस दिन खासतौर से सोने-चांदी की चीजें और बर्तनों को खरीदते हैं। धनतेरस के दिन बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिलती है। हर साल की तरह इस साल भी शहरों के बाजार दिवाली और धनतेरस के सामानों से सज गए हैं। आज हम आपके शहर के उन बाजारों के बारे में बताएंगे, जहां पर आप धनतेरस की सारी खरीदारी किफायती दामों में कर सकते हैं।

दिल्ली के सस्ते मार्केट

सदर बाजार, जनपथ मार्केट, सरोजिनी मार्केट, लाजपत नगर मार्केट, गांधी नगर मार्केट, दरीबां कलां मार्केट, पहाड़गंज बाजार, करोल बाग मार्केट, कृष्णा नगर मार्केट

नोएडा के सस्ते मार्केट

इंद्रा मार्केट, सेक्टर 22 मार्केट, सेक्टर 18 मार्केट, अट्टा मार्केट, ब्रह्मपुत्र मार्केट, सुनेरही मार्केट

गुरुग्राम के सस्ते बाजार

बंजारा मार्केट, सिकंदरपुर बाजार, सेक्टर 31 मार्केट, सेक्टर 56 मार्केट

लखनऊ के सस्ते बाजार

गोल मार्केट, आलमबाग मार्केट, अमीनाबाद मार्केट, कपूरथला मार्केट, हजरतगंज मार्केट, चौक मार्केट

वाराणसी के सस्ते मार्केट

रेशम कटरा, नारियल बाजार, चौक मार्केट, गोदौलिया मार्केट, जगमबाड़ी मार्केट, लहुराबी मार्केट, महमूरगंज मार्केट, सराय हडहा मार्केट, गुरुबाग मार्केट, दुर्गाकुण्ड मार्केट

कानपुर के सस्ते बाजार

गुमटी बाजार, सीसामऊ बाजार, हटिया बाजार, पी रोड मार्केट, नवीन मार्केट, बिरहाना रोड मार्केट, विद्यार्थी मार्केट

आगरा के सस्ते बाजार

सदर बाजार, सुभाष बाजार, किनारी बाजार, शाह मार्केट, राजा मंडी मार्केट

प्रयागराज के सस्ते बाजार

कटरा मार्केट, सिविल लाइन मार्केट, चौक मार्केट, फाफामऊ मार्केट

उदयपुर के सस्ते बाजार

बापू बाजार, चेतक सर्कल , बड़ा बाजार

जयपुर के सस्ते बाजार

जौहरी बाजार, गौरव टावर, नेहरु बाजार, बापू बाजार

भोपाल के सस्ते मार्केट

चौक बाजार, बिट्टन बाजार, न्यू मार्केट, सराफा बाजार, हबीबगंज मार्केट

इंदौर के सस्ते बाजार

छप्पन बाजार, सराफा बाजार, सीतलामाता बाजार, तोपखाना बाजार, राजवाड़ा बाजार, खजूरी बाजार

पटना के सस्ते मार्केट

खेतान मार्केट, पटना मार्केट, हथवा मार्केट, बाकरगंज मार्केट, महेंद्र मार्केट, सिटी मार्केट

रांची के सस्ते मार्केट

फिरायालाल शॉपिंग सेंसेट, जीईएल चर्च कॉप्लेक्स, रांची मेन बाजार, दैनिक बाजार, अपर बाजार, रातू बाजार
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited