Himachal News: हमीरपुर में 24 घंटे में बढ़े डायरिया के मरीज, 10 गांवों में हालात खराब
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में भीषण गर्मी के बीच डायरिया के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 10 गांवों से कई मरीज सामने आए हैं।

हमीरपुर में डायरिया केस बढ़े
हमीरपुर : हमीरपुर के 10 गांवों में 24 घंटे के दौरान अतिसार के 34 नए मामले सामने आए जिसके बाद जिले में अतिसार के मरीजों की संख्या बढ़कर 286 हो गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. आर के अग्निहोत्री ने बताया कि बृहस्पतिवार रात तक अतिसार के 34 मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि कुल 286 मामलों में से 14 मरीज अस्पताल में हैं, 193 को छुट्टी दे दी गई है और शेष मरीज घर पर ही इलाज करा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट
हमीरपुर जिले की ग्राम पंचायतों लांबलू, चमनेड़, गसोता, बफरीन और पंधेर के बारह गांवों में पिछले शुक्रवार से अतिसार के मामले सामने आ रहे हैं। इस क्षेत्र की आबादी 4,550 है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने प्रभावित गांवों का दौरा किया और लोगों को अपना ध्यान रखने को कहा। इस बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिले के प्रभावित गांवों में बीमारी के प्रकोप के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है कि दवाओं और अन्य सुविधाओं में कोई कमी न हो।
यह भी पढे़ं - Prayagraj News: पति ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप, कोर्ट में पेश सीडी की फिर होगी फोरेंसिक जांच
सुक्खू ने जल शक्ति विभाग को सभी जल स्रोतों को ठीक से ‘क्लोरीनेट’ करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि बीमारी को और फैलने से रोकने के लिए जिले के लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाए। मार्च में हमीरपुर में ऐसे ही प्रकोप से 400 से अधिक लोग प्रभावित हुए थे। स्थिति को नियंत्रण में लाने में प्रशासन को लगभग 10 दिन लगे थे।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

Hyderabad Fire Incidence: चारमीनार के पास बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 13 लोगों की मौत; बढ़ सकता आंकड़ा

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के डूंगरपुर में सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 4 की मौत

आज का मौसम, 18 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: कश्मीर से कन्याकुमारी तक मौसम का बदलता मिजाज, IMD ने जारी किया राजस्थान वेदर अपडेट

Baghpat News: सीसीटीवी में कैद हुआ मौत का साया; बागपत में सांप के रेंगने के बाद किशोर की रहस्यमयी मौत

सरोजिनी नगर मार्केट पर चला बुलडोजर, आधी रात NDMC का बड़ा एक्शन; 500 दुकानें...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited