Bahadurgarh News: बहादुरगढ़ में बुजुर्ग की हत्या, 22 बार चाकू से किया वार

Bahadurgarh News: बहादुरगढ़ में घर मे घुस कर दो हमलावरों ने एक दिव्यांग बुजुर्ग की चाकू मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया। बुजुर्ग को मारने के लिए 22 बार चाकू से हमला किया गया।

Disabled Elderly Man Murdered While Sleeping in Bahadurgarh Haryana

बहादुरगढ़ में 22 बार चाकू मारकर बुजुर्ग की हत्या

Bahadurgarh News: बहादुरगढ़ में से एक चौका देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना में एक व्यक्ति ने दिव्यांग बुजुर्ग की चाकू मार के हत्या कर दी है। इस दौरान बीच में आई बुजुर्ग व्यक्ति की पुत्रवधू पर भी आरोपी ने हमला किया था। ये घटना बहादुरगढ़ के खेड़ी जासोर गांव की है। बुजुर्ग की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम ओमप्रकाश था, उसकी उम्र करीब 68 वर्ष की थी और वह दिव्यांग थे।

घर में घुस कर हत्या की घटना को दिया अंजाम

मिली जानकारी के अनुसार, देर रात घर में घुस कर हमलावर ने इस घटना को अंजाम दिया था। हमलावरों ने सो रहे ओमप्रकाश की हत्या करने के लिए 22 बार उन पर चाकू से वार किया। ओमप्रकाश की चीख की आवाज सुनकर पुत्रवधु जैसे ही बीच बचाव को पहुंची, हमलावरों ने उस पर भी वार किया और मौके देख भाग निकले। पुत्रवधु द्वारा दी जानकारी के अनुसार घर में दो हमलावर घुसे थे, जिन्होंने ओमप्रकाश पर हमला किया था। शोर मचने पर आस-पास के लोग एकत्रित हुए ओमप्रकाश को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया।

गंदे पानी का था विवाद

घायल पुत्रवधू से जब इस मामले पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि बीते दिनों हरिपाल के परिवार के साथ नाली निकासी को लेकर थोड़ी कहासुनी हुई थी। उसी दौरान हरिपाल के बेटे ने घर में घुस कर जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी समेत परिवार के 9 सदस्यों पर हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की पूरी छानबीन में लगी हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited