Baghpat News: बारात में डांस करने को लेकर हाथापाई, BSF के जवान ने चलाई गोली; एक की मौत
Baghpat News: यूपी के बागपत में बारात में म्यूजिक पर डांस करने को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़कर हाथापाई तक पहुंच गई। इस विवाद में बीएसएफ के एक जवान ने गोली चला दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई।
डांस करने को लेकर हाथापाई में BSF के जवान ने चलाई गोली
Baghpat News: यूपी के बागपत जिले के छपरौली क्षेत्र के शेरपुर लुहारा गांव में संगीत पर नृत्य करने को लेकर हुए विवाद में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान ने कथित तौर पर गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नरेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार शाम एक बयान में कहा कि 23/24 नवंबर की दरमियानी रात लगभग दो बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक परिवार के सदस्यों के बीच गोलीबारी हुई है।
संगीत पर नृत्य को लेकर हाथापाई और मारपीट
उन्होंने बताया कि वहां पहुंचने पर पता चला कि हाल ही में शामली जिले में एक बारात गई थी, और शनिवार को संगीत पर नृत्य को लेकर हाथापाई और मारपीट हुई थी तथा दोनों पक्षों को शांत कराकर घर भेज दिया गया, जिसके बाद जब वे अपने गांव (बागपत) वापस आए तो दोनों पक्षों के बीच फिर से मारपीट हुई।
बीएसएफ जवान ने पिस्तौल से चलाई गोली
सिंह ने बताया कि इसी दौरान विशाल शर्मा नामक बीएसएफ जवान ने पिस्तौल से धर्मेश्वर (40) पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सिंह ने बताया कि दो लोगों विशाल शर्मा और विवेक को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि अपराध में इस्तेमाल की गई पिस्तौल बरामद कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited