संतकबीर नगर में मिट्टी पटवाने को लेकर भड़का विवाद, गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत
संतकबीर नगर में जमीन पर मिट्टी गिराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद लाठी-डंडों और धारधार हथियार से मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान गोलियां भी चलीं और एक व्यक्ति के सिर में गोली लगने से उसकी मौत हो गई।
विवाद के दौरान एक व्यक्ति की मौत
Sant Kabir Nagar News: संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद क्षेत्र में मिट्टी गिराने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना में तीन अन्य घायल हो गये।अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान धर्मेंद्र यादव (30) के रूप में की गई है। पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि बहुत जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मिट्टी गिराए जाने का विरोध करने पर हुआ विवाद
अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि शनिवार को महुये गांव में भीमली उर्फ इंद्रजीत नामक व्यक्ति अपनी जमीन पर मिट्टी गिरा रहा था। कुछ मिट्टी गांव के ही निवासी धर्मेंद्र की जमीन में भी गिर रही थी और पास से गुजर रहा एक नाला भी मिट्टी गिरने के कारण बंद हो गया था। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र ने मिट्टी गिराये जाने का विरोध किया, जिससे विवाद शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि कुछ देर बाद इंद्रजीत यादव और उसके परिवार के सदस्यों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से धर्मेंद्र और उसके परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें - Noida News: पावर और कॉकटेल के नशे में चूर दबंगों ने की युवक के साथ जमकर मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
सिर में गोली लगने से मौत
पुलिस ने बताया कि हमले के दौरान गोलियां भी चलीं और एक गोली धर्मेंद्र यादव के सिर में लगी जबकि अन्य तीन लोग धारदार हथियार से घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि बाकी तीनों घायल खतरे से बाहर बताये जाते हैं। पुलिस ने इंद्रजीत यादव, बोधनाथ यादव, गोरखनाथ, शेषनाथ, पन्ने लाल यादव तथा एक महिला समेत सात लोगों के खिलाफ हत्या तथा कई अन्य गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
दिल्ली बनता जा रहा कचरे का डिब्बा! NGT ने MCD को नोटिस जारी किया
अगर खरीदने हैं ये विदेशी नस्ल के कुत्ते...तो सोनपुर मेले में वैरायटी; चुकानी होगी इतनी कीमत
दिल्ली के AQI में सुधार, अभी भी बेहद खराब हवा, इन राज्यों में भी बढ़ा पॉल्यूशन
झांसी-खजुराहो हाईवे पर बड़ा हादसा, ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत
सौर ऊर्जा का हब बनेगा बुंदेलखंड, यहां पर 800 मेगावॉट बिजली का होगा उत्पादन; 620 करोड़ से रोशन होंगे आपके घर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited