Aligarh: थाने पर 'तक धिना-धिन', DJ पर लड़कों ने लचकाई कमर; Video देख उड़ी पुलिस की नींद

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ स्थित दादों थाने परिसर में बाहरी व्यक्तियों का डीजे पर डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस उक्त लोगों पर कार्रवाई की बात कह रही है।

दादों थाने में डांस

अलीगढ़: दादों थाने में डीजे पर डांस करने का वीडियो सामने आया है। किसी ने वायरल वीडियो पुलिस के आला अधिकारियों को टैग कर ट्वीट कर दिया, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई कर डीजे को सीज कर दिया। सीओ का कहना है कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वायरल वीडियो में कुछ लोग थाने के अंदर डीजे पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो दो दिन पूर्व का बताया जा रहा है।

किसान अधिकार सेना के कार्यकर्ताओं ने किया डांस

दरअसल, किसान अधिकार सेना (Kisan Adhikar Sena) के कुछ कार्यकर्ता किसी जमीन के मामले में थाना दादों में ज्ञापन देने आए थे। वह अपने साथ माइक और डीजे भी साथ लाए थे। ज्ञापन देने के बाद उनमें से कुछ लोग थाने के अंदर ही डीजे बजाकर डांस करने लगे। हैरानी की बात थी कि थाने के स्टाफ को आवाज नहीं सुनाई दी। वहां से पुलिसकर्मी नदारद दिखाई दिए। इसी दौरान किसी ने थाना परिसर के अंदर डीजे पर डांस का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को किसी शख्स ने बड़े-बड़े अधिकारियों को ट्वीट कर दिया, जिसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। तत्काल मामले में कार्रवाई करते हुए थाना दादों पुलिस ने डीजे को सीज कर दिया और जो लोग वीडियो में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की।

कार्रवाई के लिए टीम गठित

सीओ छर्रा रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि ट्वीट के जरिए मामला संज्ञान में आया है। एक जमीन संबंधित विवाद में थाने आए लोगों ने यह हरकत की है। इसमें राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम का गठन कर दिया गया है और मामले का निस्तारण किया जा रहा है। इसमें जो ट्वीट में डीजे दिख रहा है, उसको दादों पुलिस ने सीज कर दिया गया है। उसमें जो व्यक्ति दिख रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

End Of Feed