Hathras Stampede: DM बोले - मेरे पास 50-60 लोगों की मौत की रिपोर्ट है

Hathras Stampede: हाथरस में मची भगदड़ में मृतकों की संख्या भले ही अभी 27 बतायी जा रही हो। लेकिन डीएम आशीष कुमार का कहना है कि उन्हें डाक्टरों से इस हादसे में 50-60 लोगों के मरने की रिपोर्ट मिल रही है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

हाथरस भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका

Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक सत्संग में मची भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस हादसे में 23 महिलाओं और 3 बच्चों सहित कुल 27 लोगों की इस भगदड़ में मौत हुई है। इसके अलावा 100 से अधिक लोगों के घायल होने की बात भी कही कई है। लेकिन हाथरस के जिलाधिकारी (DM) आशीष कुमार का कहना है कि उनके पास 50-60 लोगों के मौत की खबर आ रही है।
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे डीएम आशीष कुमार ने कहा कि हादसे की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है और अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा, 'मुझे डॉक्टरों से 50-60 लोगों की मौत की रिपोर्ट मिल रही है।'
डीएम ने बताया कि इस सत्संग के लिए SDM ने अनुमति दी थी और यह एक प्राइवेट कार्यक्रम था। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है और एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर दी गई है।
End Of Feed