मालिक की जान बचाने के लिए बाघ से भिड़ गया जर्मन शेफर्ड, दे दी अपनी जान

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में वफादारी का ऐसा वाकया सामने आया, जो आपका दिल छू लेगी। उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे समीपी गांव भरहुत में एक युवक शिवम बड़गैया अपने पालतू जर्मन शेफर्ड के साथ गांव में टहल रहे थे तभी अचानक गांव में एक बाघ घुस गया और शिवम बड़गैया पर हमला बोल दिया।

Umaria

जर्मन शेफर्ड

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में वफादारी का ऐसा वाकया सामने आया, जो आपका दिल छू लेगी। उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के समीपी गांव भरहुत में अपने मालिक को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर एक जर्मन शेफर्ड बाघ से भिड़ गया।

क्या है पूरा मामला?

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे समीपी गांव भरहुत में एक युवक शिवम बड़गैया अपने पालतू जर्मन शेफर्ड के साथ गांव में टहल रहे थे तभी अचानक गांव में एक बाघ घुस गया और शिवम बड़गैया पर हमला बोल दिया। इसी दौरान जर्मन शेफर्ड ने अपना स्वभाविक परिचय देते हुए बाघ तो ललकारा और तेज आवाज में भौंकना शुरू कर दिया।

बाघ जर्मन शेफर्ड की आवाज सुनकर पहली बार तो चौंककर रुक गया, लेकिन कुछ देर बाद बाघ युवक को छोड़कर कुत्ते की ओर दौड़ा और उसे जबड़े में दबाकर गांव के बाहर ले जाने की कोशिश की। हालांकि, कुत्ते ने बाघ से अपना बचाव किया। ऐसे में बाघ ने कुत्ते को छोड़कर जंगल की ओर चला गया। जिसके बाद कुत्ते के मालिक ने जर्मन शेफर्ड का इलाज कराया।

जर्मन शेफर्ड ने तोड़ा दम

उपचार के कुछ घंटे बाद जर्मन शेफर्ड ने दम तोड़ दिया, लेकिन उसके अदम्स साहस की दास्तां सुनकर हर कोई हैरान है और उसे सराह रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited