Firozabad Accident: सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार डबल डेकर बस, 3 लोगों की मौत, 40 लोग घायल
Firozabad Accident: बहराइच से दिल्ली की ओर जा रही यात्रियों से भरी डबल डेकर बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में 3 लोगों की मौत और 40 से अधिक लोग घायल हो गए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार डबल डेकर बस
Firozabad Accident: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक डबल डेकर बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसा आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 59 पर बीती रात 1 बजे हुआ। इस हादसे में 40 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं, जिसमें 6 की हालत गंभीर है। वहीं एसडीएम सिरसागंज की माने तो तीन लोगों की मौत हो गई है। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। पुलिस ने घायलों को शिकोहाबाद और सैफई अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि डबल डेकर बस में 125-150 यात्री सवार थे। बस बहराइच से दिल्ली की ओर जा रही थी। इस बस में बहराइच जिले के पयागपुर गांव से रहने वाले सबसे अधिक यात्री सवार थे। हादसे के दौरान सभी यात्री सो रहे थे। पुलिस ने सभी घायलों को करीब 8 एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा है।
फिरोजाबाद के एसपी ग्रामीण रामविजय सिंह ने घटना की जानकारी दी और बताया कि गुरुवार देर रात करीब 1 बजे बस की बालू से भरे ट्रक से टकरा गई। बताया जा रहा है कि चालक को अचानक नींद लग गई और बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में घायल लोगों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया और सुरक्षित लोगों को उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया है।
10 जुलाई को हुआ उन्नाव में भीषण सड़क हादसा
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ये पहला हादसा नहीं है। 10 जुलाई को उन्नाव में भी एक भीषण सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में एक बस की टक्कर से टक्कर हुई थी। हादसे में 18 लोगों की मौत हुई थी और 19 यात्री घायल हुए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल से होगा संदीप दीक्षित का मुकाबला, कांग्रेस नेता बोले-AAP नेता के पास हमारे सवालों का जवाब नहीं
Punjab-Haryana Cold Wave: हरियाणा-पंजाब में ठंड ने मचाई हाय तौबा, तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस; सर्द रातें जीना करेंगी हराम
Delhi-NCR Cold: दिल्ली-NCR में सर्दी का कहर, तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड! शीतलहर हालत करेगी खराब
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन और गौहाटी विश्वविद्यालय में बम ब्लास्ट की धमकी, ईमेल में दहशतगर्दों ने लिखी ये बात
कानपुर IIT छात्रा से ACP ने किया रेप, शादी की बात छिपाकर किया कांड; अब हुआ ये काम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited