कार में आग लगने से जिंदा जल गया ड्राइवर, बचाने आए पुलिस वाले भी झुलसे, बदायूं की घटना

Badaun UP Driver Burnt Alive: पुलिस ने बताया कि कार में सवार चार लोगों को बाहर निकालने के दौरान कार के सीएनजी सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिससे एक दरोगा और एक सिपाही समेत अन्य चारों लोग झुलस गए।

car fire in badaun up

कार में आग लगने से चालक की जिंदा जलकर मौत (फाइल फोटो)

Badaun UP Driver Burnt Alive: बदायूं जिले के कादरचौक थाना क्षेत्र में शनिवार की रात पिकअप वैन से टक्कर के बाद कार में आग लगने से चालक की जिंदा जलकर मौत हो गयी और कार जलकर खाक हो गयी। हादसे में कार में लगा सिलेंडर फटने से दरोगा-सिपाही और कार सवार चार अन्य लोग झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि बदायूं के कादरचौक थाना क्षेत्र में शनिवार रात लगभग नौ बजे ईको कार और पिकअप वाहन के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में कार में भीषण आग लग गयी और कार चालक की जल कर मौत हो गयी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।थाना कादर चौक के प्रभारी निरीक्षक उदयवीर सिंह ने बताया कि आज रात लगभग नौ बजे थाना क्षेत्र के उझानी मार्ग पर स्थित ककोड़ा गांव के निकट एक पिकअप वाहन व ईको कार के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी। हादसे के बाद कार सड़क किनारे खाई में गिर गई और उसमें आग लग गई।

ये भी पढ़ें- वाराणसी-गाजीपुर हाइवे पर टोल प्लाज पर पहुंचते ही कार में लगी भीषण आग, देखें Video

बचाने आए सिपाही व दरोगा भी बुरी तरह से झुलस गए

एसएचओ ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर थाना कादर चौक में तैनात दरोगा अवधेश कुमार सिंह और सिपाही सहदेव कुमार ने राहगीरों की मदद से कार में सवार लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला।उन्होंने बताया कि इसके बाद जैसे ही दरोगा और सिपाही ने कार चालक को बाहर निकालने का प्रयास किया, अचानक कार में लगा सीएनजी सिलेंडर फट गया, जिससे सिपाही व दरोगा भी बुरी तरह से झुलस गए।

अभी कार चालक की शिनाख्त नहीं हो सकी है

सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया।सिंह ने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने तक कार जलकर राख हो चुकी थी। एसएचओ ने बताया कि अभी कार चालक की शिनाख्त नहीं हो सकी है, लेकिन कार के नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited