होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Jharkhand: चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, बाल-बाल बचे यात्री

Jharkhand: झारखंड का गढ़वा में चलती बस में ड्राइवर को हार्ट अटैक आया तो यात्रियों की हालात बिगड़ने लगी, लेकिन ड्राइवर ने अपनी जान की परवाह किए बगैर किसी प्रकार बस पर कंट्रोल पाया और उसे रोक दिया। इसके तत्काल बाद वह भी अचेत हो गया, लेकिन गढ़वा के एक युवक की सूझबूझ की बदौलत ड्राइवर की जान बचाई जा सकी।

Jharkhand BUS DriverJharkhand BUS DriverJharkhand BUS Driver

चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक

Jharkhand: झारखंड का गढ़वा में चलती बस में ड्राइवर को हार्ट अटैक आया तो यात्रियों की हालात बिगड़ने लगी, लेकिन ड्राइवर ने अपनी जान की परवाह किए बगैर किसी प्रकार बस पर कंट्रोल पाया और उसे रोक दिया। इसके तत्काल बाद वह भी अचेत हो गया, लेकिन गढ़वा के एक युवक की सूझबूझ की बदौलत ड्राइवर की जान बचाई जा सकी।

युवक ने दिया सीपीआर

बस ड्राइवर का नाम वीरेंद्र पांडेय बताया जा रहा है, जो गढ़वा से यात्रियों को लेकर रांची जा रहा था। तभी अचानक उसे हार्ट अटैक आया और वह अचेत हो गया, लेकिन राजीव भारद्वाज नामक एक युवक ने बिनी किसी देरी के ड्राइवर को सीपीआर दिया जिसकी बदौलत ड्राइवर को होश आया। इस घटना से जुड़ा 22 सेकंड का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला?

गढ़वा से रांची जाने वाली राजा साहब नामक बस के चालक वीरेंद्र पांडेय को उस समय हार्ट अटैक आया जब बस की रफ्तार 80 किमी प्रति घंटा थी और बस तहले नदी के पुल को पार कर रही थी। पुल से नदी की गहराई 20-25 फीट बताई जाती है। इस घटनाक्रम के समय बस में 50-60 यात्री सवार थे।

End Of Feed