Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में नशे की हालत में हेड कांस्टेबल ने शिक्षक पर बरसाई गोलियां, मौके पर हुई मौत; जानें पूरा माजरा

Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर में हेड कांस्टेबल और शिक्षक के बीच में किसी बात को लेकर विवाद होगया था। ये विवाद इतना बढ़ गया कि हेड कांस्टेबल ने अपनी रायफल निकाली और शिक्षक पर गोलियां बरसा दीं, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

Head Constable Opened Fire on Teacher In Muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर में हेड कांस्टेबल ने टीचर पर चलाई गोली

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर में एक हेड कांस्टेबल और स्कूल के एक शिक्षक के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते यहां गोलियां चलने लगी। इस विवाद में हेड कांस्टेबल की रायफल से निकली गोली शिक्षक को लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। शिक्षक पर गोली चलाने वाले आरोपी हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए शिक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लेकिन सवाल ये है कि हेड कांस्टेबल और शिक्षक में किस बात का विवाद हुआ था, जिस पर गोली चलाने तक की नौबत आ गई।

हेड कांस्टेबल ने शिक्षक पर बरसाई गोलियां

पुलिस ने मृतक की पहचान धर्मेंद्र कुमार के रूप में की है। शिक्षक चंदौली का रहने वाले था। वहीं आरोपी की पहचान हेड कांस्टेबल चंद्रप्रकाश के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, यूपी हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा की कॉपियों से भरा ट्रक लेकर शिक्षक और पुलिस की एक टीम 14 मार्च को निकली थी। इस दौरान परीक्षा कॉपियों को प्रयागराज, शाहजहांपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, बिजनौर में उतारते हुए पुलिस और शिक्षक मुजफ्फरनगर पहुंचे थे। इस दौरान हेड कांस्टेबल और शिक्षक के बीच विवाद हो गया। बहस के दौरान अचानक हेड कांस्टेबल ने शिक्षक पर कई राउंड की फायरिंग कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

क्या है माजरा

मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सभी लोग आराम कर रहे थे। तभी आरोपी हेड कांस्टेबल बार-बार तंबाकू की मांग कर रहा था और किसी को भी आराम करने नहीं दे रहा था। पुलिस ने बताया कि इस दौरान हेड कांस्टेबल नशे की हालत में था। शिक्षक के आपत्ति जताने पर हेड कांस्टेबल गुस्से में आ गया और दोनों के बीच बहस होने लगी। देखते ही देखते हेड कांस्टेबल ने अपनी रायफल निकाली और शिक्षक पर गोलियां बरसा दीं। पुलिस की टीम गंभीर रूप से घायल शिक्षक को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। इस घटना के बाद हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited