Hapur: नशे में धुत JCB ड्राइवर का आतंक, उखाड़ दिए टोल प्लाजा के बूथ; Video वायरल

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में नशे में धुत जेसीबी चालक ने छिजारसी टोल प्लाजा के दो बूथों को ध्वस्त कर दिया। इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है।

छिजारसी टोल प्लाजा बूथ पर हमला

हापुड़ : एनएच हाईवे के टोल प्लाजा पर अभी तक आपने टोल न देने को लेकर वाहन चालकों और टोल कर्मियों को आपस में झगड़ते हुए देखा होगा। लेकिन, उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे। यहां दिल्ली-लखनऊ हाईवे एनएच-9 के छिजारसी टोल प्लाजा पर टोल बूथ से निकल रहे बुलडोजर वाले से टोल कर्मियों को टोल के रुपये मांगना इतना महंगा पड़ गया कि गुस्साए बुलडोजर चालक ने टोल के दो बूथ ही बुलडोजर से ध्वस्त कर दिए। टोल प्लाजा पर कर्मी बुलडोजर चालक का वीडियो बनाते रहे और बुलडोजर वाला बूथों को बुलडोजर से ध्वस्त करता रहा। घटना का यह पूरा वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

SP ने लिया संज्ञान

हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि आज सोशल मीडिया के माध्यम से हापुड़ पुलिस को एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें एक जेसीबी ड्राइवर टोल पर तोड़फोड़ कर रहा है और टोलकर्मियों को चोट पहुंचाने का कार्य कर रहा है। इस वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए हापुड़ पुलिस द्वारा जेसीबी ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया गया है। इसकी जेसीबी को सीज कर दिया गया। इस जेसीबी ड्राइवर के ऊपर थाना पिलखुआ में धारा 307 में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही साथ यह भी पाया गया है यह जेसीबी चालक भाग रहा था, जिससे अन्य गाड़ियों को भी खरोच आई है।

इस संबंध में जो गाड़ी चालक हैं, उनकी तरफ से भी तहरीर प्राप्त हुई है। आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में थाना गढ़मुख्तेस्वर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जो जेसीबी ड्राइवर था वो नशे में धुत था और इसके पास से जो जेसीबी प्राप्त हुई है, उसको सीज कर लिया गया है। साथ ही उसके खिलाफ गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

End Of Feed