होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

तालाब में घंटों तक तैरती रही 'लाश', पुलिस ने बाहर निकाला तो हुआ 'चमत्कार'

चमत्कार जैसा कुछ नहीं होता और यह खबर भी चमत्कार की नहीं है। एक तालाब में घंटों से एक 'लाश' तैरती देखने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। जब कथित लाश को बाहर निकाला गया तो यह शख्स उठकर खड़ा हो गया और बताया, क्यों ऐसे तालाब में पड़ा हुआ था।

telangana videotelangana videotelangana video

'लाश' का सच आया सामने

सबसे पहले तो यह स्पष्ट कर देना जरूरी है कि यह कोई चमत्कार की खबर नहीं है। दरअसल पुलिस को सूचना मिली की काफी देर से तालाब में एक लाश तैर रही है। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने जैसे ही कथित 'लाश' को पानी से निकालकर किनारे लगाने की कोशिश की, वह शख्स खड़ा गया। यह देखकर पुलिसकर्मी हक्के-बक्के रह गए और वहां मौजूद लोगों की भी हंसी छूट पड़ी।

खबर तेलंगाना के हनुमाकोंडा जिले की है। यहां के एक वीडियो सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर वायरल हो रहा है। आजतक की खबर के अनुसार रेड्डीपुरम पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शख्स का शव यहां तालाब में करीब 8 घंटे से तैरता हुआ दिख रहा है।

बस फिर क्या था पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में 'लाश' को पानी से बाहर निकालने के लिए जैसे ही उस शख्स का हाथ पकड़कर बाहर खींचने लगे तो वह बैठ गया और हाथ से पानी लेकर अपने सिर पर डालने लगा। फिर उठकर खड़ा हुआ तो पुलिस को भी हाथ से पानी दिया और उनके हाथ धुलवाए।

End Of Feed