शराब पीकर तिरंगा फहराने आया हेड मास्टर, पैर लड़खड़ाता देख लोगों ने बुलाई पुलिस; फिर...

Bihar Liquor Case: बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद शराबी नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। ताजा मामला मीनापुर के रामपुर हरि थाने का है, जहां सरकारी स्कूल के हेड मास्टर शराब पीकर गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराने आए थे जिसको नशे की हालत की देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

मुजफ्फरपुर पुलिस

Bihar Liquor Case: बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद शराबी नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। ताजा मामला मीनापुर के रामपुर हरि थाने का है, जहां सरकारी स्कूल के हेड मास्टर शराब पीकर गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराने आए थे जिसको नशे की हालत की देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने नशे में धुत राजकीय मध्य विद्यालय धर्मपुर पूर्वी मीनापुर के हेड मास्टर संजय कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। संजय कुमार सिंह लगभग तीन-चार साल से सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। स्थानीय लोगों ने जब हेडमास्टर साहब से सवाल किया कि आप महीने में कितने बार पीते हैं तब उन्होंने जवाब दिया, ''पीना मजबूरी है... नहीं पिएंगे तो जिएंगे कैसे...''

उन्होंने आगे कहा कि सरकार पांच महीने से वेतन रोके हुए है... स्कूल में भोजन बंद है... टेंशन, कर्ज लेकर पी रहे हैं। वहीं इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कूल से हेड मास्टर को गिरफ्तार किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

End Of Feed