Bengaluru Weather: बारिश और तूफान ने मचाया हाहाकार, कहीं गिरे पेड़ तो कहीं भारी जलभराव, आने वाले दिनों में तबाही के आसार

Bengaluru Weather: बेंगलुरु में सोमवार को भारी बारिश और तूफान के कारण लोगों कई इलाकों में जलभराव हो गया है तो वहीं कई इलाकों में पेड़ गिरने के मामले दर्ज किए गए हैं। आने वाले दिनों में भी बारिश और तेज हवाओं के चलने की आशंका है।

Bengaluru Weather

बेंगलुरु में जलभराव

Bengaluru Weather: बेंगलुरु में सोमवार, 6 मई को भारी बारिश हुई। बारिश के चलते सड़क यातायात से लेकर हवाई यातायात तक प्रभावित है। तेज हवाओं के साथ भारी बारिश के कारण शहर के अधिकतर इलाकों में जलभराव है तो वहीं कई इलाकों में पेड़ गिरे। तेज हवाओं और बारिश के चलते कर्नाटक राज्य के प्राकृतिक आपदा केंद्र ने बेंगलुरु ग्रामीण और शहरी करीब 7 इलाकों में बारिश और तूफान का येलो अलर्ट जारी किया है। इन 7 क्षेत्रों में चामराजनगर, चिक्कबल्लापुरा, कोलार, मांड्या, रामानगर, तुमकुरु जिला शामिल है। कुछ दिन पहले बेंगलुरु जल संकट से जूझ रहा था और अब, बारिश होने के बाद जलभराव की स्थिति से जूझ रहा है।

भारी बारिश और तूफान से प्रभावित हुआ बेंगलुरु का ट्रैफिक

बेंगलुरु में भारी बारिश और तूफान के कारण शहर का यातायात बहुत प्रभावित है। आम दिनों में ही लोगों को ट्रैफिक से संबंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था। लेकिन बारिश और तूफान के बाद ये समस्याएं और बढ़ गई हैं। बेंगलुरु पुलिस ज्वाइंट कमिश्नर (ट्रैफिक) एमएन अनुचेथ कहते हैं कि बारिश और तूफान के कारण शहर के 33 स्थानों पर भारी जलभराव हो गया है। इनता ही नहीं उन्होंने बताया कि करीब 16 स्थान ऐसे हैं जहां से पेड गिरने के मामले सामने आए हैं। इसके कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक को कम करने के लिए और वाहनों की भीड़ को खत्म करने के लिए डायवर्जन के साथ अन्य आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं।

ये भी पढे़ं - Kanpur के 25 मोहल्ले में जलापूर्ति ठप, तीन दिन तक नहीं आएगा नलों में पानी; जानें क्या है वजह

मौसम के कारण हवाई यातायात भी प्रभावित

बारिश और खराब मौसम के कारण न केवल सड़क यातायात प्रभावित हुआ है बल्कि इसका सीधा असर हवाई यातायात पर भी पड़ा है। खराब मौसम के चलते बेंगलुरु में सात फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है। इनमें चेन्नई के लिए जाने वाली 6 फ्लाइट और एक फ्लाइट कोयंबटूर की शामिल है। बता दें कि इसमें चार उड़ाने इंडिगो एयरलाइन की थी वहीं अन्य उड़ाने अकसा एयर, एयर एशिया इंडिया, एलायंस एयर और विस्तारा की थी।

पेड़ गिरने और जलभराव के साथ बड़ी लोगों की समस्या

तूफान के कारण बेंगलुरु के मेहकरी सर्कल, कथरीगुप्पे सिग्नल, मल्लेश्वरम, लिंगराजपुरम मेन रोड, जयमहल रोड, गंगम्मा सर्कल, देवेगौड़ा सर्कल के पास पीईएस कॉलेज, हेनूर मेन रोड, गुंडू राव सर्कल आदि कई क्षेत्रों में पेड गिरने के कारण बिजली के खंबे भी टूट गए हैं। इससे न केवल यातायात प्रभावित हुआ है बल्कि बिजली के खंभे गिरने से दिक्कत और अधिक बढ़ गई है। बारिश के कारण विंडसन मैनर ब्रिज और कल्पा जंक्शन को जलभराव के कारण को बंद करना पड़ा है। शहर में इस प्रकार जलभराव नगर पालिका की मानसून को लेकर खराब स्थिति को दर्शाता है।

ये भी पढे़ं - Delhi News: मसाले के नाम पर सड़े चावल, बाजरा और क्या क्या खिलाया जा रहा आपको, जानें नकली मसाले की फैक्टरी से क्या कुछ पकड़ा गया

बेंगलुरु में बारिश के संभावना

मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार, 12 मई तक मौसम खराब रहने की स्थिति है। शहर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। भारी बारिश के साथ तेज हवाओं के चलने की संभावना है। मौसम की स्थिति को देखते हुए लोगों को घर से कम से कम बाहर निकलने और जरूरी न होने पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited