उत्तराखंड में रफ्तार का कहर, डंपर ने कई वाहनों को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
उत्तराखंड में हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर लच्छीवाला टोल प्लाजा पर आज एक तेज रफ्तार डंपर ने तीन कारों को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दो अन्य कारों के लोग सुरक्षित है। पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है।

फाइल फोटो
Uttarakhand Accident: उत्तराखंड में हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर लच्छीवाला टोल प्लाजा पर सोमवार को भीषण हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार डम्पर ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना स्थल पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि देहरादून से आ रहे ट्रक ने टोल प्लाजा पर कतार में खड़ी तीन कारों को पीछे से टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि एक कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और एक खंभे तथा डंपर के बीच फंस गई। जिससे कार में बैठे दो लोगों की मौत हो गई।
दो अन्य कारों में सवार लोग सुरक्षित
पुलिस ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ जिससे टोल प्लाजा पर अफरातफरी मच गई। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि डम्पर के ब्रेक फेल होने या अधिक गति से वाहन चलाने के कारण यह दुर्घटना हुई। पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) कर्मियों को क्षतिग्रस्त कार से शवों को निकालने और उसे टोल प्लाजा से हटाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अधिकारी ने बताया कि डम्पर ट्रक की चपेट में आई दो अन्य कारों में सवार लोग सुरक्षित हैं।
डंपर चालक पुलिस हिरासत में
पुलिस ने बताया कि डम्पर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मृतकों की पहचान देहरादून के रतनमणि उनियाल और पंकज कुमार के रूप में हुई है। वे सप्ताहांत के बाद अपनी ड्यूटी पर लौटने के लिए टिहरी जा रहे थे, इसी दौरान यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने बताया कि वे टिहरी में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में काम करते थे। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

हरियाणा में बदली स्कूलों की टाइमिंग, अब इतने बजे से चलेंगी क्लासेस; दुर्गाष्टमी पर सरकार ने बनाया ये प्लान

वक्फ की अवैध संपत्तियां होंगी जब्त, एक्शन में योगी सरकार; DMs को दिया यह निर्देश

Bokaro Bandh: लाठीचार्ज में युवक की मौत पर बवाल, स्टील प्लांट का सीजीएम गिरफ्तार, बोकारो बंद के दौरान जलाई कई गाड़ियां

Noida में अवैध ई-रिक्शा और ऑटो पर लगेगी रोक, परिवहन विभाग ने शुरू किया अभियान, तीन दिन में 49 के खिलाफ कार्रवाई

ठाणे में किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की जेल और 20 हजार का जुर्माना, चार साल बाद आया फैसला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited