Dwarka Expressway: दिल्ली को गडकरी का तोहफा, जल्द खुलेगा द्वारका एक्सप्रेसवे का यह हिस्सा
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुड़गांव में तैयार हो चुके द्वारका एक्सप्रेसवे को खोलने के निर्देश जारी किए हैं। गडकरी ने (NHAI) के अधिकारियों को यह आदेश दिया है कि जल्द दौरा कर एक्सप्रेसवे के गुड़गांव सेक्शन को यातायात के लिए खोल दिया जाए।
द्वारका एक्सप्रेसवे
दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को जल्द ही द्वारका एक्सप्रेसवे का तोहफा मिलने जा रहा है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुड़गांव में तैयार हो चुके द्वारका एक्सप्रेसवे को खोलने के निर्देश जारी किए हैं। गडकरी ने (NHAI) के अधिकारियों को यह आदेश दिया है कि जल्द दौरा कर एक्सप्रेसवे के गुड़गांव सेक्शन को यातायात के लिए खोल दिया जाए। राज्य के मंत्रियों और गुड़गांव के सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि एक्सप्रेसवे के गुड़गांव हिस्सा पूरा हो गया और अब इसे यातायात के लिए खोला जा सकता है। इससे यहां को लोगों को राहत मिलेगी।
जल्दी पूरा होगा निर्माण कार्य
रिपोर्ट्स की मानें तो इस प्रोजेक्ट में रही देरी जल्द से जल्दी पूरा करने की बात कही गई है। गुड़गांव में यह दिल्ली जयपुर हाइवे पर खेड़की दौला टोल प्लाजा के समीप से चौमा तक है। इस हिस्से में फिनिशिंग का काम पूरा कर लिया गया है। एक्सप्रेसवे के दिल्ली हिस्से में 85 फीसदी निर्माण हुआ है। बाकी निर्माण कार्य को भी जून माह तक पूरा कर लेने की उम्मीद जताई जा रही है।
नितिन गडकरी से केंद्रीय मंत्री की मुलाकात
वहीं जिला प्रशासन की ओर से एक्सप्रेसवे को जल्द से जल्द शुरू कराने के लिए बात की गई है। स्थानीय सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री इंद्रजीत सिंह ने नितिन गडकरी से मुलाकात कर हरियाणा के हिस्से को शुरू करने की बात रखी है। आपको बता दें कि रेवाड़ी में एम्स हॉस्पिटल और द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री से समय की मांग की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited