E-Rickshaw ड्राइवर नहीं कर सकते मनमानी, इन नियमों को न मानें तो कर सकते हैं शिकायत
सड़क पर चलने वाले अन्य वाहनों की तरह ही ई-रिक्शा भी नियमों से बंधे हैं। यहां हम E-Rickshaw से जुड़े नियमों के बारे में बता रहे हैं। अगर कोई ई-रिक्शा ड्राइवर इन नियमों को नहीं मानता है तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं और लोगों को दुर्घटना से बचा सकते हैं।

ई-रिक्शा
इन दिनों तमाम शहरों में छोटी दूरी के लिए ई-रिक्शा (
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (
ये भी पढ़ें - ई-रिक्शा की बढ़ती अराजकता पर अब अंकुश लगाएगी ट्रैफिक पुलिस, जानें पूरा प्लान
स्पीड और सवारी की लिमिटसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ई-रिक्शा के लिए अधिकतम 25 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड तय की है। इसके अलावा ई-रिक्शा पर चार से ज्यादा सवारी को नहीं बिठाया जा सकता है। इसके अलावा 40 किलो से ज्यादा का लगेज भी ई-रिक्शा में नहीं ले जाया जा सकता है। मंत्रालय ने ई-रिक्शा के लिए सेफ्टी स्टैंडर्ड्स भी तय किए हैं। ई-रिक्शा में 2000 किलोवाट से ज्यादा की मोटर नहीं हो सकती है।
रजिस्ट्रेशन है जरूरीकार, मोटरसाइकिल आदि अन्य वाहनों की ही तरह ई-रिक्शा के लिए भी रजिस्ट्रेशन जरूरी है। हर ई-रिक्शा को शहर या क्षेत्र के RTO में रजिस्टर होना जरूरी है। बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी ई-रिक्शा को सड़क पर नहीं उतारा जा सकता है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अलग-अलग राज्यों और शहरों में अलग-अलग हो सकता है। विभिन्न राज्यों और शहरों के अनुसार इसके लिए परचेज प्रूफ, इंश्योरेंस और ड्राइवर लाइसेंस जैसे डॉक्यूमेंट्स की जरूरत हो सकती है।
लाइसेंस के बिना नहीं चला सकतेऐसा नहीं है कि कोई भी ई-रिक्शा खरीद ले और चलाने लगे। आप ऐसा भी नहीं कर सकते कि ई-रिक्शा खरीद कर किसी ऐसे व्यक्ति को चलाने के लिए दे दें, जिसके पास इसे चलाने के लिए वैध लाइसेंस ही न हो। मंत्रालय के अनुसार ई-रिक्शा चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी है। ई-रिक्शा चलाने के लिए लाइसेंस 3 साल के लिए जारी होता है, जिसे हर तीन साल बाद रिन्यू किया जाना जरूरी है। अगर किसी ने अपना ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू नहीं किया है तो वह ई-रिक्शा नहीं चला सकता है।
फिटनेस टेस्ट करवाना होगाएक बार ई-रिक्शा खरीद लिया और फिर टूटी-फूटी हालत में भी उसे चलाते रहें, ऐसा नहीं हो सकता। समय-समय पर ई-रिक्शा की फिटनेस टेस्ट जरूरी है। इसके अलावा ई-रिक्शा अपनी मर्जी से कहीं भी नहीं जा सकते, बल्कि अलग-अलग शहरों में स्थानीय निकाय और पुलिस विभाग उनके लिए रूट तय करते हैं। ध्यान रहे कि ई-रिक्शा को स्पेशल परपज बैटरी ऑपरेटेड व्हीकल की श्रेणी में रखा गया है, जो यात्रियों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी मुहैया कराता है।
ये भी पढ़ें - Delhi में सड़क पर खुलेआम नशे का इंजेक्शन लेता दिखा E-रिक्शा ड्राइवर| Video वायरल
ड्राइवर के लिए नियमई-रिक्शा चलाने के लिए उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। कुछ राज्यों और शहरों में ई-रिक्शा चलाने के लिए ड्राइवर को मेडिकल फिटनेस टेस्ट पास करना जरूरी होता है। आपके शहर या राज्य में ये नियम है या नहीं यह पता करने के लिए RTO या डीपीपी ट्रैफिक से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा रात के समय ड्राइविंग करते समय ई-रिक्शा ड्राइवर को रिफ्लेक्टिव कपड़े भी पहनने चाहिए।
यूपी में परमिट की आवश्यकता नहींउत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग ने साल 2017 में सभी ARTO को एक चिट्ठी लिखी। इस चिट्ठी में साफ कहा गया कि ई-रिक्शा के लिए परमिट की आवश्यकता नहीं है, लेकिन हर ई-रिक्शा का स्थानीय RTO में रजिस्टर होना जरूरी है। परिवहन विभाग ने ई-रिक्शा और ई-कार्ट को यह छूट दी है। लेकिन इन वाहनों और ड्राइवर का इंश्योरेंस जरूरी है और ड्राइवर के पास वैध लाइसेंस भी होना चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार मथुरा, वृंदावन जैसे भीड़भाड़ वाले शहरों में ई-रिक्शा को बढ़ावा भी दे रही है।
यूपी में ई-रिक्शा रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें
केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली परिवहन का ई-रिक्शा लाइसेंसिंग के लिए गाइडलाइन देखने के लिएयहां क्लिक करें
दिल्ली सरकार का सर्कुलर देखने के लिए यहां क्लिक करें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

आज का मौसम, 22 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: आज भी आएगी आंधी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की कई इलाकों के लिए चेतावनी, दिल्ली में बढ़ी उमस

कल का मौसम 23 May 2025 : मूसलाधार बारिश के साथ आ रहा तूफान, ओलावृष्टि-बिजली से रहें सावधान; IMD का बड़ा अलर्ट

देहरादून से सिर्फ 20 मिनट में मसूरी की वादियों में पहुंच जाएंगे आप, जानें कब शुरू होगी Mussoorie Sky Car

45 दिन बाद विनय शंकर तिवारी को मिली जमानत, 754 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में थे गिरफ्तार

Sukma Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़, CRPF के कोबरा कमांडो की मौत; एक नक्सली भी ढेर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited