Ayodhya Ram Mandir: राममंदिर परिसर में चलेंगे ई-वाहन, बुजुर्ग और दिव्यांग भक्तों को मिलेगी खास सुविधा
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले बुजुर्गों और दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में ई-वाहन का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा श्रद्धालुओं को मेडिकल की सुविधा भी मिलेगी।
मंदिर परिसर में चलेंगे ई-वाहन (फोटो साभार - ट्विटर)
बीमारों को भी मिलेगी ई-वाहन सुविधा
उन्होंने बताया कि राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ-साथ बीमार लोगों के लिए भी ई-वाहनों का संचालन किया जाएगा। ट्रस्ट जल्द ही दर्जनों छोटे ई-वाहन खरीदेगा। ये ई-वाहन 12 यात्रियों की क्षमता वाले बैटरी चालित ‘गोल्फ कार्ट’ होंगे। मिश्रा ने बताया कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए वरिष्ठ नागरिक राम मंदिर प्रवेश द्वार के स्वागत कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं। उन्हें ई-वाहनों में बैठाकर गर्भगृह के निकटतम बिंदु तक ले जाया जाएगा और उसी गाड़ी में वापस लाया जाएगा।
श्रद्धालुओं को मिलेगी चिकित्सा सुविधा
उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था उन श्रद्धालुओं के लिए होगी जो मुख्य द्वार से गर्भगृह तक 25-30 मीटर तो चल सकते हैं, लेकिन 600 मीटर की दूरी तय नहीं कर सकते। मिश्रा ने बताया कि ट्रस्ट श्रद्धालुओं को चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited