Earthquake in Sikkim: सिक्किम में सुबह-सुबह कांप उठी धरती, सोरेंग में भूकंप के झटके हुए महसूस

Earthquake in Sikkim: सिक्किम के सोरेंग में सुबह रिक्टर स्केल पर 4.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग घरों से बाहर आ गए।

सिक्किम में भूकंप

Earthquake in Sikkim: भारत के सिक्किम राज्य के सोरेंग में आज सुबह 06:57 बजे रिक्टर स्केल पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इसकी जानकारी दी। सोरेंग में भूकंप के कारण लोगों ने घर का सामान हिलने लगा। कुछ लोगों की नींद ही भूकंप के झटके महसूस होने पर खुली। भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग घरों से निकलकर बाहर की ओर भागने लगे।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि इसका केंद्र सोरेंग शहर से दो किलोमीटर दूर जमीन से 10 किमी की गहराई पर था। भूकंप के झटके हल्के थे, जिस कारण कोई नुकसान नहीं हुआ। लेकिन भूकंप के झटकों से लोगों घबरा गए थे। बता दें कि सितंबर 2011 में सिक्किम में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 100 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। इससे लोगों की जान के साथ संपत्ति को भी काफी नुकसान हुआ था।

End Of Feed