Chhath Special Train: पूर्व मध्य रेलवे ने छठ पूजा पर चलाई 21 स्पेशल ट्रेन, जानें सभी ट्रेनों का पूरा शेड्यूल

Chhath Special Train: छठ पूजा के मौके पर पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए 21 स्पेशल ट्रेनों को चलाया है। जिससे त्योहार के अवसर पर लोगों को अपने घर पहुंचने में परेशानी न हो। ये ट्रेनें कहां से और किस समय चलेंगी, ये जानने के लिए आप ट्रेन का शेड्यूल नीचे देख सकते हैं।

train

छठ स्पेशल ट्रेन (सांकेतिक फोटो)

Chhath Special Train: त्योहारी सीजन में ट्रेनों में भारी संख्या में लोग सफर करते हैं। जिसको देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं। छठ पूजा के दौरान भी यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कई स्पेशल गाड़ियां चलाई जा रही हैं। त्योहारों को ध्यान में रखते हुए 7435 स्पेशल ट्रेनों का भारतीय रेलवे द्वारा चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्व मध्य रेलवे ने भी यात्रियों के लिए छठ के अवसर पर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 21 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। इन ट्रेनों का शेड्यूल नीचे दिया गया है:

ये भी पढ़ें - महिलाओं के लिए MP सरकार की सौगात, सरकारी नौकरियों में बढ़ाया आरक्षण, अब 35% मिलेगा रिजर्वेशन

छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

ट्रेन का नामप्रस्थान का दिनप्रस्थान स्टेशनप्रस्थान समयगंतव्य स्टेशनपहुंचने का समय
आसनसोल-पटना पूजा स्पेशलसोमवारआसनसोल18:30पटना1:30
पटना-आसनसोल पूजा स्पेशल ट्रेन5 नवंबरपटना3:15आसनसोल10:40
भागलपुर-आनंद विहार पूजा स्पेशलसोमवारभागलपुर15:00 आनंद विहार16:00
कटिहार-अंबाला अनारक्षित स्पेशल5 नवंबरकटिहार7:00अंबाला13:40
सरहिंद-सहरसा अनारक्षित स्पेशल5 नवंबरसरहिंद11:25सहरसा17:00
सहरसा-अंबाला अनारक्षित स्पेशल6 नवंबरसहरसा19:15अंबावा22:20
हाजीपुर-नई दिल्ली सुपर फास्ट स्पेशल5 नवंबरहाजीपुर8:45नई दिल्ली3:10
दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरू स्पेशल8 नवंबरदानापुर20:50एसएमवीटी बेंगलुरू17:40
पटना-साबरमती बीजी पूजा स्पेशल5 नवंबरपटना13:00साबरमती बीजी5:30
जयनगर-उज्जैन अनारक्षित पूजा स्पेशल5 नवंबरजयनगर5:30उज्जैन16:00
जयनगर-उज्जैन अनारक्षित पूजा स्पेशल6 नवंबरजयनगर11:30उज्जैन18:15
जयनगर-रतलाम अनारक्षित पूजा स्पेशल5 नवंबरजयनगर14:30रतलाम0:30
भागलपुर-उज्जैन अनारक्षित पूजा स्पेशल6 नवंबरभागलपुर10:00उज्जैन20:30
मुजफ्फरपुर-कटिहार पूजा स्पेशल6 नवंबरमुजफ्फरपुर7:15कटिहार13:40
कटिहार-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल9 नवंबर कटिहार21:40मुजफ्फरपुर4:00
मुजफ्फरपुर-डिबूगढ़ पूजा स्पेशल10 नवंबर मुजफ्फरपुर7:15डिब्रूगढ़15:00
विशाखापत्तनम-दानापुर पूजा स्पेशल8 नवंबर विशाखापत्तनम9:10दानापुर11:00
दानापुर-विशाखापत्तनम पूजा स्पेशल9 नवंबर दानापुर12:30विशाखापट्टनम15:45
पुरी-जयनगर पूजा स्पेशल8 नवंबरपुरी13:30जयनगर13:00
दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरू पूजा स्पेशल8 नवंबर दानापुर20:50एसएमवीटी बेंगलुरू18:15

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited