झारखंड और पश्चिम बंगाल में ED की रेड, बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़ा है मामला

ED Raid: बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर ED पश्चिम बंगाल और झारखंड के कई इलाकों पर छापेमारी कर रही है।

झारखंड और पश्चिम बंगाल में ED की रेड

ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) द्वारा बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड और पश्चिम बंगाल में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। बता दें कि दोनों राज्यों में करीब 17 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। बता दें कि सितंबर के महीने में ईडी ने बांग्लादेशी महिलाओं की कथित घुसपैठ और तस्करी के मामले की जांच के लिए धन शोधन रोकथाम कानून (PMLA) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। ये मामला जून में झारखंड की राजधानी रांची के बरियातू पुलिस थाने में दर्ज मामले पर आधारित है।

जून में पुलिस ने तीन बांग्लादेशी महिलाओं की किया था गिरफ्तार

जानकारी के लिए बता दें कि इसी साल जून में रांची पुलिस ने बरियातू थाना क्षेत्र में स्थित एक रिसोर्ट में तीन बांग्लादेशी युवतियों को गिरफ्तार किया था। ये तीनों बांग्लादेश के चटग्राम की रहने वाली थी। पूछताछ के दौरान लड़कियों ने बताया कि उन्हें ब्यूटी सैलून में नौकरी दिलाने की बात कहकर बांग्लादेश से जंगल के रास्ते पहले कोलकाता फिर रांची लाया गया और यहां उनसे जिस्मफरोशी कराई गई। जमानत पर बाहर आई ये तीनों लड़कियां फरार हैं।

चुनाव से पहले छापेमारी

झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया बुधवार यानी 13 नवंबर को शुरू की जाएगी। उससे पहले ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर राज्य में 17 ठिकानों पर छापेमारी की है।

End of Article
varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें

Follow Us:
End Of Feed