बेंगलुरु में शख्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा कुत्ता, ED ने की छापेमारी
सतीश नाम के इस शख्स ने दावा किया था कि उसने दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता 50 करोड़ रुपये में खरीदा है। लिहाजा, ईडी ने उनके घर में छापेमारी की।

एस सतीश
बेंगलुरु : बैंगलोर में ईडी की टीम ने डॉग ब्रीडर सतीश के घर पर छापेमारी की। सतीश नाम के इस शख्स ने दावा किया था कि उसने दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता 50 लाख रुपये में खरीदा है। लिहाजा, फेमा के उलंघन के मामले में रेड डाली गई। बेंगलुरु के फेमस डॉग ब्रीडर और भारतीय डॉग ब्रीडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, एस सतीश, ने हाल ही में एक वुल्फडॉग ब्रीड के कुत्ते 50 करोड़ रुपये में खरीदने की बात कही थी, जो दुनिया का सबसे महंगे कुत्ते माने जा रहा हैं। लिहाजा, ईडी का दल गुरुवार को विदेशी मुद्रा विनिमय नियमों के उल्लंघन के मामले में तलाशी के लिए एक उनके घर पहुंचा। हालांकि, यह दावा फर्जी पाया गया।
सूत्रों ने बताया कि संघीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने पाया कि उस व्यक्ति के पास इतना महंगा कुत्ता खरीदने के लिए ‘कोई साधन नहीं था’, और ऐसी खबरें संभवत: सोशल मीडिया के लिए गढ़ी गई थीं। खबरों के अनुसार, उस व्यक्ति ने दावा किया था कि उसने ‘दुनिया का सबसे महंगा’ कुत्ता आयात किया है, जो कोकेशियन शेफर्ड और वुल्फ का ‘क्रॉस-ब्रीड’ है। यह दावा सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो गया और ईडी की नजर उस पर पड़ गई।
संघीय जांच एजेंसी के अधिकारी इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए दावों की पुष्टि करने के लिए उसके घर पहुंचे, लेकिन पाया कि दावा फर्जी था। जिस कुत्ते की तस्वीरें सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित की गई थीं, वह उसके पड़ोसी का था और उसकी कीमत ‘एक लाख रुपये भी नहीं थी। एजेंसी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत कोई जांच शुरू नहीं की है।
50 करोड़ रुपये में खरीदे कुत्ते
मामला बेंगलुरु का है। जहां एक डॉग ब्रीडर सतीश के घर ED की टीम ने आज छापा मारा। छापा फेमा के उलंघन के शक में डाला गया। दरअसल, हुआ यूं कि डॉग ब्रीडर सतीश ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि उसने एक विदेशी नस्ल का कुत्ता पचास लाख रुपये में खरीदा है। इसकी जानकारी जैसे ही ED की टीम को पता चली तो तुरंत एक टीम सुबह सतीश के घर जा पहुंची। ED की टीम जानना चाहती है कि कुत्ता खरीदने के एवज में 50 करोड़ रुपये का भुगतान कैसे किया गया। जब सतीश के अकाउंट का डिटेल खंगाला गया तो पता चला कि अकाउंट से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है। ऐसे में शक हुआ कि क्या पेमेंट के लिए हवाला रूट का इस्तेमाल हुआ। अब जब सतीश से सामने बैठाकर पूछताछ हुई तो कहानी कुछ और ही निकली। जांच में सतीश के दावे झूठे साबित हुए। दरअसल, शुरुआती तफ्तीश में जिस कुत्ते के विदेशी नस्ल के होने का दावा किया गया वो भी देसी लग रहा है। फिर भी सतीश से पूछताछ जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

स्कूलों में बम की धमकियों के लदेंगे दिन; बदमाशों पर सरकार सख्त, जारी की गई SOP

Mumbai: भाजपा नेता हाजी अराफात शेख का एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती

महाराष्ट्र के सोलापुर में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मालिक समेत आठ लोग चढ़े अग्निकांड की बलि

पाकिस्तानी जासूस मामले में हरियाणा से एक और गिरफ्तारी; कुरुक्षेत्र का रहने वाला है आरोपी

आज का मौसम, 18 May 2025 IMD Weather Forecast: कश्मीर से कन्याकुमारी तक मौसम का बदलता मिजाज, IMD ने जारी किया वेदर अपडेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited