Road Accident: यूपी, हिमाचल और कर्नाटक में सड़क दुर्घटनाएं, 8 लोगों की मौत; ऐसे हुए हादसे

Road Accident: कर्नाटक उत्तर प्रदेश के महराजगंज और हिमाचल किन्नौर में सड़क दुर्घटनाओं 8 लोगों की मौत हो गई। इन हादसों में कई लोगों के घायल होने की खबर है।

Road Accident

(प्रतिकात्मक फोट)

Road Accident: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, हिमाचाल के किन्नौर और कर्नाटक में अलग-अगल रोड एक्सीडेंट में करीब आठ लोगों की मौत हो गई है। इन हादसों में कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। महराजगंज जिले (यूपी) में एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार अपराह्न पनियरा थाना क्षेत्र के मुजुरी पनियरा मार्ग पर डिंगुरी गांव के पास हुआ। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आतिश कुमार सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसके कारण मोटरसाइकिल पर सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान आकाश (17), छोटू (25) और डबलू (35) के रूप में हुई है। सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

कर्नाटक में दो स्कूली छात्रों की मौत

उधर, कर्नाटक के रायचूर जिले के कापागल में एक स्कूल बस और सरकारी बस की भिड़ंत में दो स्कूली छात्रों की मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर है। दुर्घटना उस समय हुई जब बस 42 छात्रों को लेकर एक निजी स्कूल की ओर जा रही थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दो की मौत हो गई है, तीन गंभीर रूप से घायल हैं, (कुछ) अन्य बच्चों को भी गंभीर चोट आई हैं। घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने दो स्कूली बच्चों की मौत पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में घायल बच्चों के लिए मुफ्त इलाज की व्यवस्था की जाएगी, मृतक बच्चों के परिवार को राज्य सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाएगा। मैं अपने बच्चों को खोने वाले माता-पिता के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।

केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत दुखद है कि इस दुर्घटना में कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं और कुछ ने अपने अंग खो दिए हैं। कुमारस्वामी ने राज्य सरकार से अनुरोध किया कि घायल बच्चों को सभी तरह का मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाए और तत्काल राहत की घोषणा की जाए। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने में लापरवाही और वाहन चालकों की लापरवाही से ऐसी दुर्घटनाएं हो रही हैं...सभी को यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना चाहिए।

किन्नूर में तीन महिला मजदूरों की मौत, चार घायलइधर, हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में पूह में एक पिकअप ट्रक गहरी खाई में गिर गया, जिससे तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान सरिता नेगी (38), चवांग जगमो (40) और इंद्रमणि (35) के रूप में हुई है, जबकि घायलों की पहचान शांति देवी, सुरेंद्र नेगी, चेरिंग चोकिंड और दीपक के तौर पर हुई है। पुलिस ने कहा कि वाहन को दीपक चला रहा था। पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना उस समय हुई जब सभी यात्री जीरो प्वाइंट से गांधी मोहल्ला स्टेडियम की ओर जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि चालक पिकअप ट्रक से नियंत्रण खो बैठा और यह गहरी खाई में जा गिरा। पुलिस ने कहा कि वाहन चालक दीपक नेपाल का निवासी था जबकि बाकी लोग किन्नौर जिले के पूह के रहने वाले थे। वाहन से जा रही महिलाएं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) में मजदूरी का काम करती थीं। हादसे में घायल हुए सभी लोगों को पहले पूह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया। इसके बाद उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में भर्ती कराया गया।

राजस्व, बागवानी और आदिवासी विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने इस दुर्घटना पर दुख जताते हुए कहा कि चार घायलों को करछम में भारतीय सेना के हेलीपैड से उपचार के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। इसी बीच, किन्नूर जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को तत्काल राहत के तौर पर 25,000 रुपये और घायलों को 5,000 रुपये की राशि प्रदान की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited