Bareilly News: कोर्ट ने ट्रिपल मर्डर केस में 10 साल बाद सुनाई सजा, आठ लोगों को फांसी; एक को आजीवन कारावास

बरेली में 10 साल पहले ट्रिपल मर्डर मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने नौ लोगों को दोषी करार दिया। इनमें से आठ लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई है और एक दोषी को उम्रकैद की सजा हुई है।

दस साल पुराने मामले में आठ को फांसी की सजा।

Bareilly News: बरेली जिले की एक अदालत ने सुरेश शर्मा नगर में 10 साल पहले घर में घुसकर डकैती के दौरान आयकर विभाग के निरीक्षक की मां, भाई और भाभी की हत्या करने के मामले में गुरुवार को नौ अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए उनमें से आठ को फांसी तथा एक को आजीवन कारावास की सजा सुनायी।

आठ लोगों को फांसी की सजा

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) दिगम्बर पटेल ने बताया कि विशेष न्यायाधीश (त्वरित अदालत) रवि कुमार दिवाकर ने छैमार हसीन गैंग के नौ लोगों को दोषी मानते हुए उनमें से आठ को फांसी तथा एक को उम्रकैद की सजा सुनायी है।

पटेल के मुताबिक आयकर विभाग के निरीक्षक रविकान्त मिश्रा ने बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि 21 अप्रैल 2014 को वह अपने घर से अपने तैनाती स्थल के लिये रवाना हुए थे और दो दिन बाद जब उन्होंने अपने परिजन से सम्पर्क करने की कोशिश की तब उनकी उनसे बात नहीं हो सकी।

End Of Feed