Ek Hathiya Naula - कहानी उस कुंए की, जिसे एक हाथ वाले कारीगर ने सिर्फ एक रात में बना दिया
ये कहानी है उस शिल्पकार की, जिसने सिर्फ एक हाथ से ही एक रात के अंदर अद्भुत कलाकृति बना दी। हम जिस एक हथिया नौला की कहानी बता रहे हैं, वह उसे कारीगर ने रातभर में बना दिया था, लेकिन काम पूरा नहीं होने की वजह से यहां देवता की प्राण प्रतिष्ठा नहीं हो पायी थी।
एक हथिया नौला
ताजमहल की कहानी तो आपको पता ही होगी। कहा जाता है कि शाहजहां ने इस खूबसूरत इमारत को बनाने वाले कारीगरों के हाथ कटवा दिए थे। ऐसी ही कहानी एक हथिया नौला की भी है। आपने मन में प्रश्न उठ रहा होगा कि ये एक हथिया नौला क्या बला है और कहां है? आपकी इस जिज्ञासा को भी शांत करते हैं। लेकिन पहले ये जान लीजिए कि नौला एक छोटा कुआं जैसा (छोटा गड्ढा) होता है। छोटे गड्ढे के रूप मौजूद प्राकृतिक स्रोत के पानी को दूषित होने से बचाने के लिए उसके आसपास एक घर जैसी आकृति बनाई जाती है। ग्रामीण यहां से पीने और अन्य उपयोग के लिए पानी लेते हैं।
दरअसल नौला उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र की भाषा का शब्द है। प्राकृतिक स्रोत के पानी को इकट्ठा करने के लिए एक छोटा गड्ढा बनाया जाता है, कई बार इसमें घाट की तरह नीचे उतरने वाली सीढ़ियां भी बनाई जाती हैं। इसे कुमाऊंनी भाषा में नौला और नौहौ कहा जाता है। इस गड्ढे को जंगली जानवर गंदा न करें, ऊपर से कुछ गिरने से इसका पानी दूषित न हो जाए, इसलिए घर जैसी आकृति बनाकर नौले को ढकने की परंपरा उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल अंचल में है।
ये भी पढ़ें - पहाड़ी फलों की मंडी, चाय के बागान और बेइंतहा खूबसूरती; ये शहर नहीं दिल है
कहां है एक हथिया नौलाअब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि एक हथिया नौला उत्तराखंड में है। यह उत्तराखंड में कुमाऊं क्षेत्र के चंपावत जिले में है। जिला मुख्यालय चंपावत से लोहाघाट में मायवती आश्रम की ओर जाने वाले मार्ग पर चंपावत से करीब 5 किमी दूर ढकना गांव में यह प्रसिद्ध एक हथिया नौला है। जी हां, यह बहुत मशहूर है। चंपावत और लोहाघाट आने वाले पर्यटक एक हथिया नौला देखने जरूर जाते हैं।
एक हथिया नौला की क्या है कहानीकहा जाता है कि यहां एक बहुत ही अच्छा कलाकार था। उसी शिल्पकार (कलाकार) ने चंपावत का बालेश्वर मंदिर बनाया था। कहते हैं कि राजा ने अपने दुष्ट सामंतों के बहकावे में आकर शिल्पकार का एक हाथ कटवा दिया था। बाद में वह अपने प्राण बचाने के लिए छोटी सी बेटी को लेकर जंगल में रहने लगा। कहते हैं कि इसी बेटी की मदद से शिल्पकार ने एक हथिया नौले को बनाया।
कुमाऊं के इस क्षेत्र में मान्यता है कि पांडव यहां आए थे तो उन्होंने देवालयों के निर्माण की एक परंपरा बनाई। इसके अनुसार देवालय को सिर्फ एक रात में ही बनाकर पूरा किया जाता था। इस पहाड़ी अंचल में चंद वंश के राजाओं के समय तक यह परंपरा चलती रही। एक हथिया नौला के बारे में कहा जाता है कि इसे देवालय या मंदिर ही बनाया जा रहा था, लेकिन रातभर में काम पूरा नहीं हुआ, इसलिए यहां प्राण प्रतिष्ठा नहीं हुई।
ये भी पढ़ें - बेहद खूबसूरत जगह है ये, दो देशों की दुश्मनी ने इसे दुनिया के सामने आने ही नहीं दिया
नौले में लगे पत्थरों पर स्थानीय लोकजीवन के विभिन्न दृश्य उकेरे गए हैं। यहां पर नृतक, वादक, गायक और कामकाजी महिलाओं के चित्र बनाए गए हैं। कुमाऊं की बेजोड़ कलाकृतियों का संगम है यह नौला। इस नौले के निर्माण में किसी तरह का गारा इस्तेमाल नहीं हुआ है, सिर्फ एक के ऊपर एक पत्थर रखकर इसे तैयार किया गया है।
आसपास और क्या हैजैसा कि हमने ऊपर ही बताया कि एक हथिया नौला से चंपावत सिर्फ 5 किमी दूर है। यहां पास में ही लोहाघाट और स्वामी विवेकानंद का मायावती आश्रम भी है। इसके अलावा चंपावत में घटोत्कच का मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, गोलू देवता का मंदिर, बालेश्वर मंदिर, पाताल भुवनेश्वर, रीठा साहिब, बाणासुर का किला भी मौजूद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें
Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, कुछ सिलेंडरों में विस्फोट, कोई जनहानि नहीं, PM मोदी ने CM योगी से ली जानकारी Video
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
दिल्ली में डार्क वेब ड्रग्स गैंग का खुलासा, दो करोड़ से अधिक का गांजा जब्त
MP में तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर विवाद, लाठी से पीटकर व्यक्ति की हत्या
Kal Ka Mausam 20 Jan 2025: उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कई राज्यों में शीतलहर का कहर; IMD का अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited