Uttarakhand: शराब समझकर बुजुर्ग गटक गया ‘टॉयलेट क्लीनर', फिर घर में मचा कोहराम

उत्तराखंड के पौड़ी में शराब समझकर बुजुर्ग ने ‘टॉयलेट क्लीनर' गटक लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पौड़ी: जिले में नशे की हालत में एक बुजुर्ग ने कथित रूप से शराब के धोखे में ‘टॉयलेट क्लीनर’ गटक लिया जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान भगवान सिंह (67) के तौर पर हुई है जो यहां जामला गांव के रहने वाले थे। पौड़ी पुलिस थाने के प्रभारी अमरजीत सिंह ने परिजनों के हवाले से बताया कि अपनी भतीजी के शादी समारोह में शामिल होने के बाद रविवार रात घर लौटे सिंह ने नशे की हालत में गलती से ‘टॉयलेट क्लीनर’ पी लिया ।

उन्होंने बताया कि सिंह के घर में एक कांच की बोतल में ‘टॉयलेट क्लीनर’ रखा हुआ था जिसे नशे की हालत में उन्होंने शराब समझ लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि ‘टॉयलेट क्लीनर’ पीने के बाद सिंह की तबियत बिगड़ने लगी जिसके बाद परिजन उन्हें गांव से लगभग 13 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल पौड़ी लाए जहां सोमवार को सिंह ने दम तोड़ दिया। पौड़ी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed