Banda News: जमीन विवाद में बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बांदा में जमीन विवाद को लेकर बुजुर्ग की हत्या कर दी गई।

जमीन के विवाद में बुजुर्ग की हत्या, आरोपी पौत्र गिरफ्तार

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को जमीन के विवाद में एक बुजुर्ग की कथित रूप से हत्या कर दी गयी। पुलिस ने इस मामले में मृतक के पौत्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई बुजुर्ग गांव में सोमवार सुबह बच्चू पाल (80) शौच के लिए जंगल गया था, तभी उसके पौत्र छोटे पाल ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी।

संबंधित खबरें

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार को किया बरामद

संबंधित खबरें

सीओ ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके हत्या में इस्तेमाल किया गया गंडासा बरामद कर लिया है। सीओ ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया कि बच्चू पाल अपने बड़े बेटे के साथ रह रहा था और अपनी पूरी कृषि भूमि उसे ही देना चाह रहा था, इसी बात से नाराज उसके पौत्र छोटे पाल ने उसकी हत्या की है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम को भेज दिया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed