West Bengal: शादी समारोह में हाथियों का तांडव, जान बचाने के लिए बाइक से भागे दूल्हा-दुल्हन

Elephants Attack in Wedding: पश्चिम बंगाल के झारग्राम में हाथियों के झुंड ने एक शादी समारोह में जमकर उत्पात मचाया। बिन बुलाए मेहमानों के कहर को देखकर दूल्हा-दुल्हन ने किसी तरह दोपहिया वाहन पर भागकर अपनी जान बचाई। यह घटना झारग्राम में जोवलभांगा गांव में रविवार देर रात की है, जब मेहमानों को खाना खिलाने के लिए लगाए गए तंबू के बाहर अचानक हाथियों का झुंड आ गया।

पश्चिम बंगाल के झारग्राम में हाथियों का अटैक।

Kolkata: पश्चिम बंगाल के झारग्राम में एक बार फिर हाथियों के तांडव से लोग सहमे हुए हैं। झारग्राम के एक शादी समारोह में हाथियों के झुंड ने बिन बुलाए मेहमानों की तरह अचानक दस्तक दी, उसके बाद जश्न के माहौल में भगदड़ मच गई। वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे और हाथियों के झुंड ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि खाने की गंध पाकर हाथियों का ये झुंड वहां पहुंच गया। यह घटना झारग्राम के जोवलभांगा गांव में उस वक्त हुई जब तंबू में मेहमानों को खाना खिलाने की तैयारी चल रही थी। खाना परोसे जा रहे थे कि इतने में ही हाथियों ने अटैक कर दिया। दूल्हा-दुल्न को अपनी जान बचाने के लिए मोटर बाइक से भागना पड़ा।

हाथियों के डर से टाल दी गईं शादियां

भोजन और शराब की गंध पाकर हाथियों का झुंड गांवों और घरों में घुस आता है। हाथियों का कहर आए दिन बढ़ता ही जा रहा है, जिसे देखकर शादी समारोह में मेहमान भी आने से इनकार कर रहे हैं। ऐसे में हाथियों के डर से कई शादियां टाल दी गई हैं। बता दें, झारग्राम के विभिन्न वन क्षेत्रों में 100 से अधिक हाथी घूम रहे हैं, जिससे जोवलभंगा, कुसुमग्राम, काजला, आदिशोल, झाओबनी और कोलाबनी जैसे क्षेत्रों में रह रहे लोगों के मन में डर पैदा हो गया है।

End Of Feed