Delhi News : आरएमएल हॉस्पिटल में हार्ट अटैक मरीजों के लिए होगी इमरजेंसी सुविधा, मिलेगी 500 बेड की क्षमता

दिल्ली के आरएमएल हॉस्पिटल में अब हार्ट अटैक और स्ट्रोक के मरीजों को इलाज के लिए इंतजार नहीं करना होगा। यहां जल्द ही इन मरीजों के लिए अलग से इमरजेंसी सुविधा शुरू होने वाली है।

emergency facility for heart attack patient

हार्ट अटैक मरीजों के लिए इमरजेंसी सुविधा (फोटो साभार- ट्विटर)

मुख्य बातें
  • हार्ट अटैक, स्ट्रोक मरीजों के लिए इमरजेंसी सुविधा
  • 24 घंटे रहेंगे कार्डियोलॉजी डॉक्टर
  • अगले साल अप्रैल में शुरू होगी सुविधा

Emergency facility in RML Hospital : दिल्ली के आरएमएल हॉस्पिटल में हार्ट अटैक और स्ट्रोक के मरीजों के लिए अलग से इमरजेंसी सुविधा शुरू होने वाली है। यह सुविधा अगले साल के अप्रैल तक मरीजों को मिलने लगेगी। जिसके बाद हार्ट अटैक के मरीजों को अपनी जान जोखिम में डालकर इलाज के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्हें सीधे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया जाएगा। जहां 24 घंटे कार्डियोलॉजी के डॉक्टर मरीजों के लिए मौजूद रहेंगे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आरएमएल हॉस्पिटल में जनवरी 2022 से सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। इसी ब्लॉक में हार्ट मरीजों के लिए यह इमरजेंसी की सुविधा बनाई जाएगी। वैसे तो यह निर्माण कार्य 18 महीने में पूरा होना था लेकिन इसमें देरी होने के कारण मरीजों को आने वाले अप्रैल में यह सुविधा प्राप्त हो सकेगी। इस ब्लॉक में 500 बेड की क्षमता होगी। आरएमएल हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शुक्ला ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का निर्माण कार्य तेजी से जारी है और अभी तक 11 तल में से 9 तल बन चुके है, बचे हुए तलों का काम भी जल्द ही पूरा हो जाएगा।

इमरजेंसी में कार्डियोलॉजी डॉक्टर करेंगे इलाज

हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आरके नाथ के अनुसार हार्ट अटैक और स्ट्रोक के मरीज अभी हॉस्पिटल के जनरल इमरजेंसी वार्ड में आते है। जहां मरीज को पहले मेडिसिन के डॉक्टर देखते है उसके बाद हृदय रोग विशेषज्ञ उनका इलाज करते है इस पूरी प्रक्रिया में काफी समय लग जाता है। हॉस्पिटल में हार्ट अटैक मरीजों के लिए अलग से इमरजेंसी वार्ड शुरू होने के बाद इस समय की बचत होगी और मरीजों को सीधे कार्डियोलॉजी के डॉक्टरों द्वारा इलाज मिल सकेगा। दिल्ली के सफदरजंग और जीबी पंत हॉस्पिटल में पहले से ही हार्ट अटैक और स्ट्रोक के मरीजों के लिए अलग से इमरजेंसी वार्ड मौजूद है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited