Delhi News : आरएमएल हॉस्पिटल में हार्ट अटैक मरीजों के लिए होगी इमरजेंसी सुविधा, मिलेगी 500 बेड की क्षमता

दिल्ली के आरएमएल हॉस्पिटल में अब हार्ट अटैक और स्ट्रोक के मरीजों को इलाज के लिए इंतजार नहीं करना होगा। यहां जल्द ही इन मरीजों के लिए अलग से इमरजेंसी सुविधा शुरू होने वाली है।

हार्ट अटैक मरीजों के लिए इमरजेंसी सुविधा (फोटो साभार- ट्विटर)

मुख्य बातें
  • हार्ट अटैक, स्ट्रोक मरीजों के लिए इमरजेंसी सुविधा
  • 24 घंटे रहेंगे कार्डियोलॉजी डॉक्टर
  • अगले साल अप्रैल में शुरू होगी सुविधा

Emergency facility in RML Hospital : दिल्ली के आरएमएल हॉस्पिटल में हार्ट अटैक और स्ट्रोक के मरीजों के लिए अलग से इमरजेंसी सुविधा शुरू होने वाली है। यह सुविधा अगले साल के अप्रैल तक मरीजों को मिलने लगेगी। जिसके बाद हार्ट अटैक के मरीजों को अपनी जान जोखिम में डालकर इलाज के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्हें सीधे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया जाएगा। जहां 24 घंटे कार्डियोलॉजी के डॉक्टर मरीजों के लिए मौजूद रहेंगे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आरएमएल हॉस्पिटल में जनवरी 2022 से सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। इसी ब्लॉक में हार्ट मरीजों के लिए यह इमरजेंसी की सुविधा बनाई जाएगी। वैसे तो यह निर्माण कार्य 18 महीने में पूरा होना था लेकिन इसमें देरी होने के कारण मरीजों को आने वाले अप्रैल में यह सुविधा प्राप्त हो सकेगी। इस ब्लॉक में 500 बेड की क्षमता होगी। आरएमएल हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शुक्ला ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का निर्माण कार्य तेजी से जारी है और अभी तक 11 तल में से 9 तल बन चुके है, बचे हुए तलों का काम भी जल्द ही पूरा हो जाएगा।

End Of Feed