उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में मुख्य चुनाव आयुक्त के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, टल गया बड़ा हादसा

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में निर्वाचन अधिकारी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद बाल-बाल बड़ा हादसा टल गया।

सांकेतिक फोटो।

Uttarakhand News: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में निर्वाचन अधिकारी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान उत्तराखंड के निर्वाचन अधिकारी विजय जोगडंडे बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि निर्वाचन अधिकारी ट्रैकिंग पर जा रहे थे, तभी इमरजेंसी लैंडिंग की नौबत बनी। आनन फानन में रालम हेलीपैड पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। प्रशासन का कहना है कि खराब मौसम के चलते इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।
हादसे में कोई हताहत नहीं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त के साथ राज्य के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे भी मौजूद थे। दोनों अधिकारियों को फिलहाल नजदीकी गेस्ट हाउस ले जाया गया है। किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। हेलीकॉप्टर मिलम की तरफ जा रहा था। अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
End Of Feed