Banda News: ठेकेदार को गोली मारने वाले का एनकाउंटर, खाकी ने बना दिया लंगड़ा त्यागी
उत्तर प्रदेश के बांदा में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पैर में गोली लगी है।
फाइल फोटो
बांदा: जिले के बदौसा क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार को मुठभेड़ के दौरान लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारी है, जिससे वह बुरी तरह घायल हुआ है। फिलहाल, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ठेकेदार को मारी थी गोलीपुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मंगलवार की देर शाम बदौसा क्षेत्र के नांदनमऊ गांव के नजदीक एक मजदूर ठेकेदार को गोली मारकर घायल कर दिया था और उससे 80 हजार रुपये लूटकर फरार हो गया था।
पुलिस पर भी चलाई गोलीपुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को थाना बदौसा क्षेत्र के चकिया पुल के पास पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उनमें से एक युवक ने तमंचे से पुलिस दल पर गोली चला दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ गोली चलाई, जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
लूटे थे इतने रुपयेअग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जीतू के रूप में हुई है, जबकि उसका एक साथी जंगल के रास्ते फरार होने में सफल रहा, जिसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि घायल आरोपी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में जीतू ने स्वीकार किया कि उसने अपने एक साथी के साथ मंगलवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे मजदूर ठेकेदार मोतीलाल वर्मा (50) निवासी कोर्रा बुजुर्ग को गोली मारकर घायल कर दिया था और उनसे 80 हजार रुपये लूटकर फरार हो गया था। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से लूट के करीब 51 हजार रुपये, लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और तमंचा बरामद हुआ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited