पंजाब में लॉरेंस गैंग के बदमाशों के साथ मुठभेड़, गोल्डी बराड़ के दो करीबी गिरफ्तार
पंजाब में बुधवार तड़के लॉरेंस गैंग के बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में गोली लगने के बाद दो बदमाश गिरफ्तार किए गए। दोनों बदमाश गोल्डी बराड़ का करीबी बताया जा रहा है।
सांकेतिक फोटो।
पंजाब के जालंधर में बुधवार तड़के पुलिस और लारेंस गैंग के बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। गोलाबारी में दो बदमाशों को गोली लगी है। बुधवार तड़के सीआईए स्टाफ और लारेंस गैंग के बदमाशों में मुठभेड़ हुई। पुलिस ने पहले बदमाशों को रोकने की कोशिश की, लेकिन सामने से अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। वहीं, पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी।
मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार
इस मुठभेड़ के बाद पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "इस मुठभेड़ में दो आरोपियों को दबोचा गया है। हमें सूचना मिली थी कि ये अपराधी इस इलाके में आने वाले हैं। उन्हें काबू किया गया है, उनमें से एक आरोपी बलराज कपूरथला का रहने वाला है और दूसरा आरोपी पवन जंडियाला का रहने वाला है। इनमें से एक 6 महीने और दूसरा 10 महीने पहले ही जेल से बाहर आया है। इन आरोपियों का गोल्डी बराड़ से सीधा संबंध है। यह पहले ही 6 से अधिक मामलों में नामजद है।
बदमाशों को लगी गोली
कमिश्नर ने आगे कहा, "मिली जानकारी के आधार पर हमने इन बदमाशों का पीछा किया। हमारे पास गाड़ी का नंबर भी था। आरोपियों ने पुलिस को देखते ही गाड़ी दौड़ा दी और फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में एक आरोपी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, एक अन्य आरोपी ने खेत की ओर भागने की कोशिश की, उसे भी काबू कर लिया गया।"
पुलिस ने हथियार किया बरामद
उन्होंने आगे कहा, "आरोपियों के पास से 4 हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस का कोई जवान इसमें घायल नहीं हुआ है। इनके साथ मौजूद एक और आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। पंजाब में क्राइम की बढ़ती वारदातों के खिलाफ पंजाब पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
इनपुटः आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Devshanker Chovdhary author
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited