छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी; 8 नक्सली ढेर, तलाशी अभियान जारी
Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुलिस और नक्सलियों के बीच गंगालूर इलाके में गोलीबारी चल रही है। भारी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की जवानों को सूचना मिली जिसके बाद एक संयुक्त टीम ने माओवादियों के बड़े कैडर्स को घेर लिया।

बीजापुर में मुठभेड़ (फाइल फोटो)
Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को सुरक्षाकर्मियों को बड़ी कामयाबी मिली। बता दें कि बीजापुर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को मार गिराया है। दोनों तरफ से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। भारी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद एक संयुक्त अभियान चलाया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुलिस और नक्सलियों के बीच गंगालूर इलाके में गोलीबारी चल रही है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 19 नक्सली ढेर; 3 कुकर बम बरामद
नक्सली की सूचना मिलते ही डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 202 और सीआरपीएफ 222 बटालियन के जवानों की संयुक्त टीम बनाई गई। अधिकारियों के अनुसार, माओवादियों ने शनिवार सुबह 8.30 बजे सुरक्षाबलों के संयुक्त दल पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में आठ माओवादी मारे गए। अधिकारियों के मुताबिक, मुठभेड़ के संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में तलाश अभियान जारी है।
नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
इससे पहले बीजापुर जिले में 10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। जिनमें 5 इनामी नक्सली शामिल थे। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में से नियमगिरी एरिया कमेटी के सदस्य अर्जुन मड़कम (20) पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था, जबकि पालागुड़ा जनताना सरकार के उपाध्यक्ष हड़मा ताती ऊर्फ मोरली (38), नक्सली हुंगा माड़वी (42), भीमा माड़वी (34) और नंदा मड़कम (45) पर एक-एक लाख रूपये का इनाम था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

राजस्थान के सिरोही जिले में दर्दनाक हादसा, ट्रौली और कार के बीच टक्कर, एक महिला समेत 6 लोगों की मौत

नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार, एनसीआर के अलग-अलग थानों में 9 मामले दर्ज

कोटा में एक और छात्र ने किया सुसाइड, फंदे से लटका मिला MBBS का छात्र

आज का मौसम, 06 March 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में तेज हवाओं से लुढ़का पारा, फिर पड़ने लगी ठंड, जानें राजस्थान-बिहार में मौसम का हाल

पटना में बढ़ा अपराधियों का तांडव, होटल संचालक पर बरसाई गोलियां, मौके पर मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited