Bengaluru News: मां की डांट से आपा खो बैठा बेटा, पिता की पिस्तौल से खुद के सीने मारीं गोलियां
कर्नाटक के बेंगलुरु में इंजीनियरिंग के एक छात्र ने खुद की गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौत से पहले मां और बेटे के बीच झगड़ा हुआ था।
इंजीनियरिंग छात्र ने की आत्महत्या
बेंगलुरु: इंजीनियरिंग के एक छात्र ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से स्वयं को गोली मारकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 19 वर्षीय विष्णु उथप्पा ने बुधवार को उस समय अपने सीने में गोली मार ली, जब उसके माता-पिता मदनायकनहल्ली स्थित घर में नहीं थे। उन्होंने बताया, “ शुरुआती जांच में पता चला है कि पढ़ाई को लेकर उसका अपनी मां से झगड़ा हुआ था।
मां की डांट से था आहत
उसकी मां ने पढ़ाई पर तवज्जो नहीं देने के लिए उसे डांट दिया था लेकिन बाद में उनमें सुलह हो गई थी। लिहाज़ा लड़के के यह कदम उठाने के सटीक कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। उसके पिता पिछले सात वर्षों से नंदी इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरिडोर एंटरप्राइजेज (एनआईसीई) में कार्यरत हैं और उनके पास एक लाइसेंसी पिस्तौल है। उनके पास एनआईसीई टोल रोड पर एकत्रित धन को बैंक में जमा करने की जिम्मेदारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited