Etawah: एकतरफा प्यार में नर्सिंग छात्रा की हत्या, स्टूडेंट हुए उग्र; अखिलेश ने कहा-BJP 'नारी का मान और जान' बचाने में असफल
Etawah Murder Case: उत्तर प्रदेश के इटावा स्थित सैफई मेडिकल कॉलेज की छात्रा की हत्या कर दी गई। एकतरफा प्यार में युवती की हत्या होने की बात सामने आ रही है। वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बढ़ते अपराध को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है।
इटावा में मेडिकल छात्रा की हत्या
Etawah Murder Case: प्रदेश में लगातार महिलाओं-बेटियों के खिलाफ अपराध बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला इटावा से सामने आया है। जहां एकतरफा प्यार में सैफई मेडिकल कॉलेज की नर्सिंग छात्रा की हत्या कर दी गई। आरोपी लंबे समय से युवती का पीछा कर अफेयर का दबाव बना रहा था। वहीं, प्रेम में असफल होने पर उसने हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया। मृतका का शव इटावा-सैफई रोड के पास पाया गया है। वहीं, इस प्रकरण समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार की अपराध नीति पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने अपने 'एक्स' पर इस घटना की न्यायिक जांच कराए जाने की मांग की है।
औरैया के कुदरकोट निवासी मृतका की मां के मुताबिक, हत्यारोपी शादीशुदा है और वह उनकी बेटी को पिछले दो साल से परेशान कर रहा था। इस संबंध में उसके परिवार से कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन वो अपनी हरकत से बाज नहीं आया। वो छात्रा के कॉलेज तक पहुंच जाता था। छात्रा की मां ने आरोपी को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है।
गर्दन पर चोट के निशान
इटावा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संतोष कुमार वर्मा ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि 20 वर्षीय छात्रा की हत्या की गई और फिर उसके शव को गुरुवार की शाम को घटनास्थल पर फेंक दिया गया। उसकी गर्दन पर चोट के निशान थे। शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं। पुलिस के मुताबिक, महिला नर्सिंग कोर्स के तृतीय वर्ष की छात्रा थी। बृहस्पतिवार को दोपहर में जब वह कक्षा में नहीं आई तो उसकी सहेली ने वार्डन को सूचित किया।
आक्रोशित छात्र-छात्राएं
इसी बीच मेडिकल कॉलेज की छात्रा की कथित तौर पर हत्या होने और शव मिलने की खबर से आक्रोशित छात्र छात्राएं कालेज के परिसर में नारेबाजी करते हुए एकत्र हो गये तथा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की माँग को लेकर धरने पर बैठ गए। वरिष्ठ अधिकारियों ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया।पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घटना को लेकर सरकार पर हमला बोला ।
अखिलेश यादव ने साधा निशाना
अखिलेश ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, ''सैफई विश्वविद्यालय में संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा की मौत अत्यंत गंभीर विषय है। यह उप्र में भाजपा के समय अपराध के ख़िलाफ़ ‘कतई बर्दाश्त नहीं’ की घोषित नीति के बेअसर हो जाने का एक और बेहद दुखद उदाहरण है। उन्होंने इस घटना की न्यायिक जांच कराए जाने की मांग की। उन्होंने प्रदर्शनकारी छात्रों का वीडियो साझा करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा ‘‘इस कथित हत्या की न्यायिक जांच हो, ताकि बीएचयू और सैफई विश्वविद्यालय जैसी घटनाओं में लिप्त लोगों का सच सामने आ सके। भाजपा सरकार नारी का न मान बचा पा रही है, न उसकी जान।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited