Etawah News: इटावा के नेशनल हाईवे भीषण सड़क हादसा, ढाबे में जा घुसा अनियंत्रित डंपर, तीन लोगों की मौत
Etawah News: इटावा के नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ट्रक अनियंत्रित होने के कारण चाय कि दुकान में घुस गया। हादसे की जानकारी प्राप्त होते ही डीएम अवनीश राय, पुलिस और रेस्कयू टीम मौके पर पहुुंची।
इटावा में हुआ भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत तीन घायल
अनियंत्रित डंपर से तीन लोगों की मौत
कानपुर से आगरा जाने वाले नेशनल हाईवे पर डंपर तेज रफ्तार से जा रहा था। अचानक नियंत्रण खोने के कारण मानिकपुर मोड़ पर स्थित चाय की दुकान में जा घुसा। चाय की दुकान पर चुस्की ले रहे लोगों की डंपर और मलबे के बीच दबने से मौत हो गई। इतना ही नहीं, उसी दौरान वहां से गुजरने वाले बाइक सवार भी इस हादसे का शिकार हुए। हादसे के जानकारी मिलते ही एकदिन थाना पुलिस और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे। मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए क्रेन और जेसीबी का बुलाया गया है, ताकि डंपर को हटाया जा सकें। करीब 10 बजे के आस-पास हुई थी घटना। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार घटना में तीन लोगों की मौत और तीन के घायल होने की जानकारी दी गई है।
मौके पर पहुंचे डीएम अवनीश राय ने घायल लोगों के अस्पताल में भर्ती कराये जाने की सूचना दी। बता दें कि घटना में जिन लोगों की मौत हुई है उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है। हादसे में घायल लोगों की पहचान कर ली गई है। इसमें राहुल जो मानिकपुर के निवासी है, इकदिल के निवासी मोहम्मद तालिब, और नगर केसरी भदान फिरोजाबाद के सौरभ को गंभीर हालत में सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited