Etawah News: इटावा के नेशनल हाईवे भीषण सड़क हादसा, ढाबे में जा घुसा अनियंत्रित डंपर, तीन लोगों की मौत

Etawah News: इटावा के नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ट्रक अनियंत्रित होने के कारण चाय कि दुकान में घुस गया। हादसे की जानकारी प्राप्त होते ही डीएम अवनीश राय, पुलिस और रेस्कयू टीम मौके पर पहुुंची।

इटावा में हुआ भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत तीन घायल

Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा के नेशनल हाईवे एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। ये हादसा मानिकपुर मोड़ का है। कानपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहा डंपर अचानक अनियंत्रित हो गया और मोड़ पर स्थित दुकानों में जा घुसा। इस घटना की चपेट में 6 लोग आए, जिसमें से तीन लोगों की मौत और तीन लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इटावा में हुए भीषण सड़क हादसे की सूचना प्राप्त होते ही डीएम-एसएसपी घटनास्थल पर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंची।

संबंधित खबरें

अनियंत्रित डंपर से तीन लोगों की मौत

संबंधित खबरें

कानपुर से आगरा जाने वाले नेशनल हाईवे पर डंपर तेज रफ्तार से जा रहा था। अचानक नियंत्रण खोने के कारण मानिकपुर मोड़ पर स्थित चाय की दुकान में जा घुसा। चाय की दुकान पर चुस्की ले रहे लोगों की डंपर और मलबे के बीच दबने से मौत हो गई। इतना ही नहीं, उसी दौरान वहां से गुजरने वाले बाइक सवार भी इस हादसे का शिकार हुए। हादसे के जानकारी मिलते ही एकदिन थाना पुलिस और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे। मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए क्रेन और जेसीबी का बुलाया गया है, ताकि डंपर को हटाया जा सकें। करीब 10 बजे के आस-पास हुई थी घटना। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार घटना में तीन लोगों की मौत और तीन के घायल होने की जानकारी दी गई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed