टक्कर के बाद Scorpio में फंसी स्कूटी, 15KM तक घिसटती रही; बाल-बाल बचा चालक

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक स्कॉर्पियों ने पहले स्कूटी को टक्कर मारी और फिर 15 किलोमीटर तक स्कूटी को घसीटता रहा। जानकारी मिलने पर हाईवे तक पीछा करने के बाद पुलिस ने बैरीकेटिंग कर स्कॉर्पियों को रोका-

etawah

स्कूटी को 15km तक घसीटती रही स्कॉर्पियो

Etawah: सोशल मीडिया पर एक एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक वीडियो इटावा के जसवन्तरनगर थाना क्षेत्र का है, जहां एक बेकाबू स्कॉर्पियों स्कूटी को लगभग 15km तक घसीटती रही। इतना ही नहीं हादसा इतना गंभीर था कि स्कॉर्पियो से चिंगारी निकलने लगी। कुछ बाइक सवार और पुलिसकर्मी स्कॉर्पियो का पीछा करते रहे, जिसके बाद इटावा पुलिस ने स्कॉर्पियो का पीछा कर पकड़ा। लेकिन, तब तक स्कूटी की धज्जियां उड़ चुकी थी।

15km तक घिसटती रही स्कूटी

स्कॉर्पियो का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि आगरा-कानपुर हाईवे पर फिरोजाबाद जिले के कठफोरी गांव सर्विस रोड पर खड़ी स्कूटी को स्कॉर्पियो सवार ने टक्कर मारी। बोनट के नीचे फंसी स्कूटी को स्कॉर्पियो सवार 15 किलोमीटर तक घसीटता गया। जसवंतनगर वेयर हाउस के पास पुलिस से बैरीकेटिंग करके कार को रोका।

ये भी जानें-पंचकूला में लगातार हो रही बारिश, घग्घर नदी का बढ़ा जलस्तर; चेतावनी जारी

पुलिस ने बैरीकेटिंग कर रोका

स्कॉर्पियो को रोकने के बाद पुलिस ने इसमें सवार तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। फिरोजाबाद पुलिस को हिरासत में लिए तीनों अभियोक्तो सौंपा गया। जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम कठफोरी में सर्विस रोड पर स्कूटी सवार युवक सब्जी खरीदने पहुंचा था।

टक्कर लगने के बाद बंपर में फंसी स्कूटी

इसी दौरान गुजर रही कार ने स्कूटी में टक्कर मारी। हासदे में युवक बाल-बाल बच गया और स्कूटी फंस गई। जिसके बाद स्कॉर्पियों करीब 15 किलोमीटर तक स्कूटी को घसीटता रहा। टक्कर लगने के बाद सवारों ने बंपर में फंसी स्कूटी को घसीटते हुए हाईवे पर ले गए।

ये भी पढ़ें-दिल्ली में फिर काल बनी बारिश, पार्क में भरे पानी में डूबने से 7 साल के मासूम की मौत; मचा कोहराम

पुलिसकर्मियों ने पीछा कर रोका

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिसकर्मियों ने काफी देर तक स्कॉर्पियो का पीछा कर उसमें सवार तीन लोगों को सौंपा। जिसके बाद हाईवे वेयर हाउस के पास बैरीकेटिंग कर स्कॉर्पियों को रोका गया। इस दौरान स्कॉर्पियो का टायर फट चुका था और स्कूटी धज्जियां उड़ चुकी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited