दिल्ली से जयपुर 30 मिनट और बेंगलुरू से चेन्नई सिर्फ 15 मिनट में, बुलेट ट्रेन से तीन गुना तेज ये सपना नहीं, Make in India भविष्य है

देश में एक ऐसे सिस्टम का टेस्ट किया गया है, जिसके आगे बुलेट ट्रेन भी बैलगाड़ी जैसी लगेगी। जी हां, Make in India इस सिस्टम की स्पीम 1000 किमी प्रति घंटा होगी, यानी दिल्ली से प्रयागराज सिर्फ 30 मिनट में पहुंच जाएंगे। IIT मद्रास ने ये कारनामा कर दिखाया है, जो भविष्य में परिवहन का चेहरा होगा।

इसके आगे बुलेट ट्रेन की स्पीड भी कुछ नहीं

देश में अभी सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत ही है, जिसकी अधिकतम स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है। इसके बाद अहमदाबाद और मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर अभी काम चल रहा है। जिस पर बुलेट ट्रेन की स्पीड अधिकतम 360 किमी प्रति घंटे तक जाएगी। इस रूट पर जापान की मदद से काम चल रहा है और 2033 से पहले बुलेट ट्रेन नहीं चलेगी। लेकिन भारत अब तेजी से आगे बढ़ रहा है और आधुनिक टेक्नोलॉजी के मामले में हमारा देश दुनिया को टक्कर दे रहा है। देश मे एक ऐसी तकनीक पर काम चल रहा है जो आपको दिल्ली से जयपुर सिर्फ 30 मिनट में और बेंगलुरू से चेन्नई मात्र 15 मिनट में पहुंचा देगी। अच्छी बात यह है कि यह टेक्नोलॉजी पूरी तरह से Make in India होगी। तो चलिए जानते हैं, इस बारे में विस्तार से।

IIT मद्रास ने किया टेस्ट

देश के अग्रणी टेक्नोलॉजी संस्थानों में से एक द इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास ने 422 मीटर का देश का पहला हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक तैयार किया है। रेलवे मंत्रालय के समर्थन से IIT Madras ने इस स्टेट ऑफ द आर्ट फैसिलिटी को तैयार किया है। इसका मकसद देश को हाई-स्पीड यातायात के अगले दौर में लेकर जाना है।

End Of Feed