Gautambuddha Nagar Election 2024: गौतमबुद्ध नगर सीट पर किस पार्टी का पलड़ा भारी, सभी प्रत्याशियों ने किया जीत का दावा

Gautambuddha Nagar Election 2024: गौतमबुद्ध नगर निर्वाचन क्षेत्र के वोटों की मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। वहीं कई एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं। कई विपक्षी पार्टियों ने एग्जिट पोल को नकारते हुए जीत हासिल करने का दावा किया है।

गौतमबुद्ध नगर चुनाव 2024

Gautambuddha Nagar Election 2024: देश भर में 543 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव का आयोजन सात चरणों में किया गया। सभी सात चरणों में यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर मतदान पूरे हुए। इन 80 सीटों में गौतमबुद्ध नगर सीट भी शामिल थी। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दूसरे चरण में मतदान 26 अप्रैल को हुए थे। करीब सवा महीने के बाद रिजल्ट का इंतजार मंगलवार 4 जून को खत्म होने वाला है। रिजल्ट को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। 4 जून को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। यहां पांच विधानसभा सीटों में से तीन सीटों की मतगणना गौतमबुद्ध नगर में होगी। इन सीटों में नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा क्षेत्र शामिल है।

मिली जानकारी के अनुसार, मतगणना को चरणों में किया जाएगा। इसमें सबसे अधिक 54 चरणों में नोएडा में मतगणना की जाएगी। मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। इस बीच चुनाव में उतरे प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत का दावा करना शुरू कर दिया है। दूसरी तरफ विभिन्न एजेंसियों द्वारा एग्जिट पोल भी जारी कर दिए गए है। हालांकि कई विपक्षी दलों के प्रत्याशियों ने एग्जिट पोल के आंकड़ों को पूरी तरह से नकार दिया है।

एग्जिट पोल में किसका पलड़ा भारी

विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा का पलड़ा भारी बताया जा रहा है। लोकसभा 2014 और लोकसभा 2019 में बीजेपी के महेश शर्मा भारी वोटों से जीत हासिल करके यहां के सांसद बने। बीजेपी ने एक बार फिर महेश शर्मा को चुनावी रण में सपा के महेंद्र नागर और बसपा के राजेंद्र सोलंकी के साथ उतारा है। गौतमबुद्ध नगर जिला गाजियाबाद और बुलंदशहर को अलग करते 6 सितंबर 1997 में एक नए जिले के रूप में स्थापित किया गया है। यहां पहला लोकसभा चुनाव 2009 में हुआ था। 2009 में हुए चुनाव में बसपा ने प्रचंड जीत हासिल की थी। उसके बाद हुए चुनाव में बीजेपी ने सीट की सत्ता संभाली।

End Of Feed