Saharanpur News: सेना के मिस बम से पीतल निकालने की कोशिश में हुआ धमाका, 12 वर्ष के लड़के की गई जान

सहारनपुर के मिर्जापुर इलाके में एक संदिग्ध बम से पीतल निकालने की कोशिश में एक 12 वर्ष के लड़के की जान चली गई। सेना के आयुध अभ्यास क्षेत्र में घूमने के दौरान लड़के को बम मिल गया था।

सहारनपुर में बम से पीतल निकालने की कोशिश में हुआ धमाका, 12 वर्ष के लड़के की गई जान

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के मिर्जापुर इलाके में बुधवार को एक संदिग्ध बम से पीतल निकालने की कोशिश में हुए विस्फोट में एक लड़के की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (देहात क्षेत्र) सागर जैन ने बताया कि मिर्जापुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गाड़ा गांव के पास डेरा डालकर रह रहे खानाबदोश तबके का तालिब (12) नामक लड़का भैंस चराने के लिये जंगल गया था। उन्होंने बताया कि इसी दौरान वह सेना के आयुध अभ्यास क्षेत्र में पहुंच गया था, जहां उसे संदिग्ध बम मिला।

बम धमाके में लड़के के उड़े परखच्चे

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उसमें से पीतल निकालने के लालच में उसने किसी भारी चीज से उसे फोड़ने की कोशिश की तो उसमें जोरदार विस्फोट हो गया। उन्होंने बताया कि विस्फोट इतना भीषण था कि लड़के के परखच्चे उड़ गये। वहीं पास में घास चर रही भैंस भी मर गयी। जैन ने बताया कि पुलिस ने लड़के के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

End Of Feed