राजकोट : अंधविश्वास में न दौलत मिली और न ही इज्जत बची! ढोंगी ने परिवार को ऐसे लगाया चूना; बहू से बनाए संबंध

गुजरात के राजकोट में एक ढोंगी बाबा ने मकान की जमीन से सोना और करोड़ों रुपये निकालने का लालच देकर चूना लगा दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने बहू के साथ जबरन शारीरिक संबंध भी बनाए।

Rajkot Dhongi Baba

ढोंगी बाबा ने किया रेप

राजकोट: राजकोट से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ढोंगी बाबा ने एक परिवार को सोने और रुपये का लालच देकर चूना लगा दिया। ढोंगी के जाल में फंसकर परिवार ने उसके खाते में कुछ रुपये ट्रांसफर कर दिये। अंधविश्वास और लालच के जा में बुरी तरह फंस चुके परिवार ने रुपये के अलावा अपनी बहू की इज्जत भी दांव पर लगा दी। ढोंगी ने पूजा पाठ के बहाने बहू के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गया। आइये जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है?

जयपुर का निकला ढोंगी

दरअसल, मामला राजकोट के भक्तिनगर का है, जहां एक परिवार ने ढोंगी बाबा गुरुजी उर्फ भूषण प्रसाद सैनी के खिलाफ संबंधित थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक, पांचवीं क्लास तक पढ़ी 30 वर्षीय महिला ने 56 वर्षीय गुरुजी नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जिसके बाद मामले की जांच में पुलिस गुजरात के वेरावल पहुंची। पुलिस ने आरोपी गुरुजी को गिरफ्तार कर लिया है। पता चला है कि मूल राजस्थान के जयपुर का निवासी भूषण सैनी (56) जो गुजरात के अलग-अलग गांवों में लोगों की मासूमियत का फायदा उठाकर उन्हें हवा में पैसों की बारिश दिखाकर करोड़पति बनाने और उनके घर की जमीन के अंदर से सोना निकालने का लालच देकर धोखाधड़ी करता था। इतना ही नहीं वह अपने चंगुल में फंसाकर अपनी हवस भी मिटाता था।

यह भी पढे़ं - तलाब में घंटों तक तैरती रही 'लाश', पुलिस ने बाहर निकाला तो हुआ 'चमत्कार'

ऐसे बनाता था शिकार

पीड़िता ने शिकायत में बताया कि दो महीने पहले उसकी सास ने अपने एक रिश्तेदार से गुरुजी के बारे में सुना था। लिहाजा, उसने अपनी सास के जरिए गुरुजी को अपने घर बुलाया। महिला के बुलावे पर 13 मई 2024 को तड़के 3.30 बजे गुरुजी घर पहुंचा। घर पहुंचते ही ढोंगी बाबा ने कहा कि आपके घर के नीचे 45 किलो सोना दबा है, जिसे वो अपनी विद्या से निकाल सकता है। बाबा ने सबसे पहले महिला से 2 नींबू मंगवाए और उसे उसके पूरे शरीर पर रगड़ा और उसे फेंकने के लिए कहा। परिवार के बढ़ते लालच को देखते हुए उसने महिला की ननंद से कहा मैं तुम्हें 15 करोड़ रुपये तक निकाल कर दे सकता हूं, लेकिन उसके लिए पहले आपको 70 हजार रुपये ट्रांसफर करने होंगे। फिर दो दिन बाद 10 हजार रुपये और ट्रांसफर करवाए। साथ ही 36 हजार रुपये कैश ले लिए। इस प्रकार से कुल एक लाख 16 हजार रुपये परिवार से ढोंगी ने ठग लिए।

बहू से बनाए शारीरिक संबंध

मामला यहीं नहीं रुका दो दिन बाद ढोंगी महिला की बहू को कमरे में ले गया और तंत्र विद्या के उपाय के तौर पर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। आरोपी बहू को निर्वस्त्र कर उसके साथ अश्लीलता करता रहा। ये क्रम लगातार 2 से तीन दिन तक चलता रहा। फिर, उसने 4 जून को पति-पत्नी से पूजा पाठ कराकर एक गड्ढा खुदवाया और बताया कि नीचे कलश दबा है जो सोने से भरा है, जो थोड़ी देर बाद शुद्ध हो जाएगा। इसी दौरान उसने महिला के पति को बाहर जाने के लिए कहा और महिला को प्रसाद के तौर पर नशीला पान खाने के लिए दिया। थोड़ी देर बाद उसने महिला के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया। बाद में अगले दिन सोने का कलश निकलने की बात कहकर घर से निकल गया।

परिवार को ठगी का एहसास

जब परिवार ने पांच जून को ढोंगी से संपर्क किया तो आरोपी ने कहा वो गड्ढा बंद कर दो और इतना कहने के बाद उसने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया। आरोपी से संपर्क टूटने पर परिवार को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसके साथ और कितने लोग शामिल हैं, उनकी जांच कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited